December 13, 2025

कोसुमबुड़ा में दो बाइकों की भीषण टक्कर, दोनों युवक गंभीर रूप से घायल

1 min read
Spread the love

जिला संवाददाता-ओंकार शर्मा

गरियाबंद/छुरा:ग्राम पंचायत कोसुमबुड़ा में गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो बाइक सवार युवक आमने-सामने टकरा गए। यह घटना 17 जुलाई 2025 को शाम करीब 7:30 बजे हुई, जब दोनों युवक अपने-अपने गांव की ओर लौट रहे थे।

घायलों की पहचान लोकेश दीवान (पिता – रामलाल दीवान, उम्र – 28 वर्ष, निवासी – कोसमी चट्टानपारा) और राकेश कुमार ध्रुव (पिता – अवध राम, निवासी – मुड़ागांव) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों की बाइकों के बीच ज़ोरदार भिड़ंत हुई, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों के मुताबिक, दोनों युवकों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार या सड़क पर लाइट की कमी हो सकता है, लेकिन वास्तविक कारण का खुलासा जांच के बाद ही होगा। परिजनों को सूचित कर दिया गया है और पुलिस ने आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

समाचार पर नजर बनाए रखें, हम आपको आगे की जानकारी से अपडेट करते रहेंगे।

Loading

error: Content is protected !!