गोबरसिंहा में श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा धूमधाम से निकली, उमड़ा जनसैलाब
1 min read
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले //के बरमकेला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत गोबरसिंहा में आस्था और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला, जब श्री जगन्नाथ जी की भव्य रथ यात्रा पूरे विधि-विधान और धूमधाम के साथ निकाली गई। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक परंपराओं की झलक भी प्रस्तुत करता है।

रथ यात्रा में ग्राम के गोटिया, सरपंच एवं समस्त ग्रामवासी—बुजुर्ग, युवा, माताएं, बहनें और बच्चे पूरे उत्साह के साथ सम्मिलित हुए। यात्रा की भव्यता देखते ही बनती थी। ग्रामीणों ने परंपरागत वेशभूषा में सजधज कर उत्सव में भाग लिया, जिससे वातावरण पूर्णतः आध्यात्मिक और उल्लासमय हो गया।
इस अवसर पर आसपास के ग्रामों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु और दर्शक पहुंचे। रथ यात्रा में तोरेसिंह से आई कीर्तन मंडली द्वारा मधुर भजन और कीर्तन प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित जनसमूह को भक्तिभाव से सराबोर कर दिया।
साथ ही मेले का स्वरूप लेते हुए आयोजन स्थल पर नाना प्रकार के खिलौनों, मिठाइयों और अन्य सामग्री के स्टॉल भी लगाए गए, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक के आकर्षण का केंद्र बने रहे। इन स्टॉलों ने आयोजन की शोभा को और अधिक बढ़ा दिया।
कुल मिलाकर, यह आयोजन ग्राम गोबरसिंहा की धार्मिक एकजुटता और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक बनकर उभरा, जिसमें परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम देखने को मिला।
![]()

