ग्रामों में धड़ल्ले से बिक रही महुआ शराब, बहन-बेटियों की सुरक्षा पर खतरा – प्रशासन मौन
1 min read
सरगुजा जिले के कई गांवों में महुआ शराब की अवैध बिक्री दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस अवैध कारोबार के कारण न केवल युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में आ रहा है, बल्कि गांवों में महिलाओं, बहनों और बेटियों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ती जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार पुलिस और प्रशासन को सूचना देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। नशे के कारण घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, मारपीट, और सामाजिक अशांति के मामले बढ़ते जा रहे हैं।
ग्रामीणों ने सरगुजा पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर से मांग की है कि तत्काल छापेमारी अभियान चलाकर अवैध शराब कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही गांवों में महिला सुरक्षा और नशामुक्ति अभियान को मजबूती दी जाए।
सुझाव:
- जनसुनवाई या शिकायत पोर्टल (जैसे cgemissionmode.in या CMO छत्तीसगढ़ पोर्टल) में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें।
- संबंधित थाना प्रभारी या एसडीएम को लिखित शिकायत दें।
- स्थानीय मीडिया में खबर प्रकाशित करवाकर जनदबाव बनाएं।
- महिला संगठनों या नशा मुक्ति अभियान से जुड़ी संस्थाओं से सहयोग लें।