रिश्वत लेते पटवारी रामनाथ सिंह ठाकुर का वीडियो हुआ वायरल
1 min read
रायगढ़ लैलूंगा तहसील के हल्का नंबर 30 के पटवारी रामनाथ सिंह ठाकुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति से रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है पटवारी ग्राम पंचायत कमरगा,भुईयांपानी में पदस्थ है पटवारी रामनाथ सिंह ठाकुर ग्रामीणों से पंचनामा पटवारी प्रतिवेदन के नाम से रिश्वत लिया जा रहा है ये पहला मामला नहीं है लेकिन सबूत नहीं होने के कारण ग्रामीण कुछ नहीं बोल पा रहे थे परंतु आज मृत्यु प्रमाण पत्र पंचनामा पटवारी प्रतिवेदन के नाम से 1000 हजार रुपए लिया गया है भूइयापानी के टोप्पो परिवार ने बताया कि पंचनामा पटवारी प्रतिवेदन के लिए एक हजार रुपए की मांग किया गया नहीं देने पर नहीं बनाने की बात कही गई है वीडियो अधिकारियों तक पहुंच चुकी है ।
पटवारी के खिलाफ नोटिस जारी किया जा रहा है ऑफिस अटैक करके जांच उपरान्त कार्यवाही किया जाएगा
अक्षा गुप्ता एसडीएम लैलूंगा