सारंगढ़ में शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण काउंसिलिंग अब 3 और 4 जून को होगी
1 min read
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 2 जून 2025/छत्तीसगढ़ सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग निर्देशानुसार सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में स्कूलों और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के लिए जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल ने संशोधित आदेश जारी किया है जिसके अनुसार अब 03 और 04 जून को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय सारंगढ़ में प्रातः 10 बजे से काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। 03 जून को प्राचार्य, व्याख्याता, प्रधान पाठक प्राथमिक एवं माध्यमिक, शिक्षक और सहायक शिक्षक विज्ञान, लिपिक एवं चपरासी की पदस्थापना के लिए काउंसलिंग होगी जबकि 04 जून को सहायक शिक्षकों की पदस्थापना हेतु काउंसलिंग होगी।