कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने रैली में साइकिल चलाकर फिट इंडिया मूवमेंट को आगे बढ़ाया
1 min read
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 2 जून 2025/विश्व साइकिल दिवस के मद्देनजर फिटनेस को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करने के उद्देश्य से सारंगढ़ के खेलभाटा मैदान से विश्राम गृह तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में जिले के कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे, एसडीएम प्रखर चंद्राकर डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू सहित इच्छुक खिलाड़ी, विद्यार्थी, युवा, बच्चे एवं जनसामान्य ने रैली में सायकल चलाकर फिट इंडिया मूवमेंट को आगे बढ़ाया। इस अवसर पर प्रभारी खेल अधिकारी कौशल ठेठवार सहित व्यायाम शिक्षकों ने रैली के आयोजन में अपनी सहभागिता दी। रैली के दौरान आगे पीछे पुलिस टीम और एंबुलेंस की व्यवस्था की गई थी।