“कोबरा और जिला बल की संयुक्त कार्रवाई में नक्सलियों का डंप किया गया राशन बरामद, गरियाबंद पुलिस की आत्मसमर्पण की अपील”
1 min read
गरियाबंद, 02 जून 2025:
इंदागांव एरिया के तौरेंगा जंगल में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। जिला गरियाबंद बल (E-30) और कोबरा 207 वाहिनी की संयुक्त टीम द्वारा की गई सर्चिंग के दौरान नक्सलियों द्वारा जंगल में छिपा कर रखा गया राशन एवं दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की गई है।
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नक्सलियों की गतिविधियों की आसूचना पर 02 जून को संयुक्त टीम सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी। थाना मैनपुर क्षेत्र के तौरेंगा जंगल में नक्सलियों की उपस्थिति की पुष्टि हुई, लेकिन सुरक्षाबलों की भनक लगते ही नक्सली घने जंगल का सहारा लेकर फरार हो गए।

सर्चिंग के दौरान टीम को नक्सलियों द्वारा डंप किया गया राशन एवं दैनिक जरूरतों की सामग्री बरामद हुई है।
गरियाबंद पुलिस की अपील:
गरियाबंद पुलिस ने माओवादियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील करते हुए कहा है कि शासन की आत्मसमर्पण नीति के तहत वे अपने नजदीकी थाना, चौकी, कैंप या दूरभाष संख्या 94792-27805 पर संपर्क कर आत्मसमर्पण कर सकते हैं।
आत्मसमर्पण करने वालों को सरकार की ओर से अनेक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जैसे कि:
भयमुक्त, शांतिपूर्ण एवं स्वतंत्र जीवन
परिवार के साथ खुशहाल जीवन
स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण
निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा
आवास सुविधा
शासकीय नौकरी के अवसर
गरियाबंद पुलिस का संदेश:
“हिंसा छोड़ें, जीवन को अपनाएं – आपके अपनों का इंतज़ार है।”
–