कलेक्टर श्री उइके की संवेदनशील पहल से अनाथ कमार बच्चों को मिला नया जीवन, अब गरियाबंद आवासीय विद्यालय में मिलेगा सुरक्षित आश्रय और शिक्षा
1 min read
ओंकार शर्मा जिला गरियाबंद/ के कलेक्टर श्री बी. एस. उइके की पहल पर पांच अनाथ कमार बच्चों को मिला नया जीवन पथ
गरियाबंद जिले के विकासखंड छुरा के मुड़ागांव में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति के पाँच मासूम अनाथ बच्चों के जीवन में नई आशा की किरण जगी है। समाचार पत्र के माध्यम से इन बच्चों की विषम परिस्थितियों की जानकारी मिलते ही कलेक्टर श्री बी. एस. उइके ने त्वरित संज्ञान लेकर बच्चों की देखभाल, आवास और शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की। उनके निर्देश पर आदिवासी विकास विभाग ने बच्चों का प्रवेश गरियाबंद स्थित कमार आवासीय विद्यालय में कराया, जहां उन्हें निःशुल्क आवास, भोजन और नियमित शिक्षा की पूरी सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

इसके साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्पॉन्सरशिप योजना के तहत प्रति छात्र 4,000 रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता भी सुनिश्चित की गई है, जिससे बच्चों की पढ़ाई और जीवन यापन में कोई कठिनाई न हो। यह पहल शासन की संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि कोई भी बच्चा शिक्षा और मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे।

यह कदम न केवल बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करेगा, बल्कि समाज में मानवीयता और उत्तरदायित्व की भी प्रेरणादायी मिसाल प्रस्तुत करता है।