July 5, 2025

समाधान शिविर बना ग्रामीणों की उम्मीद, राजस्व मंत्री टंकाराम वर्मा ने की बड़ी घोषणाएं

1 min read
Spread the love

ओंकार शर्मा जिला गरियाबंद/-:प्रदेश में सुशासन तिहार के तहत फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम पंचायत बिजली में आयोजित समाधान शिविर ग्रामीणों के लिए राहत और समाधान का मंच बना। शिविर में शामिल हुए राजस्व, आपदा प्रबंधन, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकाराम वर्मा ने कहा कि समाधान शिविर सरकार और जनता के बीच सीधे संवाद का माध्यम है, जहां लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है।

शिविर के दौरान मंत्री वर्मा ने स्थानीय विधायक रोहित साहू के अनुरोध पर बाबा कुटिर धाम के लिए 30 लाख रुपये, मुक्तिधाम मार्ग के लिए 10 लाख रुपये तथा जिम निर्माण के लिए 5 लाख रुपये की घोषणा की। साथ ही तीन ब्लॉकों के कबड्डी खिलाड़ियों के लिए मेट देने की भी घोषणा की गई। उन्होंने ग्रामीण सेवा सहकारी समिति बोरसी, बिजली और महिला स्व सहायता समूह भवन का लोकार्पण भी किया।

समाधान शिविर में विभिन्न विभागों ने हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया। समाज कल्याण विभाग ने 4 श्रवण यंत्र और 1 व्हीलचेयर, महिला एवं बाल विकास विभाग ने गोद भराई और अन्नप्राशन कार्यक्रम, स्वास्थ्य विभाग ने मच्छरदानी और आयुष्मान कार्ड का वितरण किया। मत्स्य विभाग ने मछली जाल और आइस बॉक्स, कृषि विभाग ने धान बीज और किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए। इसके अलावा पांच ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त पंचायत का प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

शिविर में कुल 8821 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकतर का निराकरण मौके पर ही कर दिया गया।

मंत्री वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने 100 दिनों के भीतर की गई घोषणाओं को पूरा किया है। महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी योजनाओं से महिलाओं और जरूरतमंदों को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी के अनुरूप सभी वादों को धरातल पर उतारा गया है।

कार्यक्रम में राजिम विधायक रोहित साहू, छत्तीसगढ़ राज्य भंडारगृह निगम अध्यक्ष चंदूलाल साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य गौरीशंकर कश्यप, जनपद अध्यक्ष इंद्राणी साहू, कलेक्टर बी.एस. उइके, जिला पंचायत सीईओ जी.आर. मरकाम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!