July 5, 2025

कांग्रेसियों से पच नहीं रहा सरिया का विकास :वित्त मंत्री ओपी चौधरी के ऊपर सौतेला व्यवहार की आरोप के बाद भाजपा का पलटवार

1 min read
Spread the love

बरमकेला -आमतौर पर राजनीति में दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप देखने को मिलते हैं। बरमकेला कांग्रेस कमेटी के द्वारा किए गए पत्राचार को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान आने के पश्चात् सरिया/बरमकेला की राजनीति गरमा गई है।
इस बीच सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और विपक्ष कांग्रेस के बीच तीखे आरोप प्रत्यारोप देखने को मिल रही हैं।
सरिया मण्डल भाजपा के महामंत्री चूड़ामणि पटेल ने कहा कि जो लोग सरिया अंचल को विकास के पथ पर देखना नहीं चाह रहे हैं वहीं लोग सरिया में हो रहे विकास कार्यो पर अपना विरोध जता रहे हैं।
अंचल वासियों के विरोध के बाद भी सरिया को रायगढ़ जिले में यथावत नहीं रखा जाना और अब इस क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो की विरोध करना इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेसियों को सरिया क्षेत्र का विकास पसंद नहीं हैं और इसीलिए ओपी चौधरी के विकास कार्यो से तिल मिलाकर बौखलाहट में अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को 50 साल तक मौका सरिया में मिला लेकिन आपने इस क्षेत्र को हमेशा उपेक्षित रखा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी के विधायक बनने के बाद महज 01 वर्ष की कार्यकाल में कई विकास कार्य 100 बिस्तर अस्पताल,उप पंजीयक कार्यालय,अपेक्स बैंक, चन्द्रपुर से कंचनपुर सड़क और सरिया से परसरामपुर मार्ग का जीर्णोद्धार,विभिन्न ग्रामों में नवीन सड़कों की स्वीकृति जैसे अनेकों विकास कार्यो की सौगात मिला है जिससे सरिया क्षेत्र अब विकास के रास्ते पर चल पड़ा है फलस्वरूप कांग्रेसी अब गांव गली में मुंह दिखाने के लायक नहीं है इसलिए वे विकास कार्यो को पचा नहीं पा रहे हैं।
श्री पटेल ने कहा कि ओपी चौधरी का मकसद केवल और केवल विकास है तथा वे विकास की ही राजनीति करते हैं।
बरमकेला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के द्वारा वित्त मंत्री ओपी चौधरी पर सौतेले व्यवहार की आरोप के बाद चूड़ामणि पटेल ने तीखा पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस को जब विकास करने का मौका मिला था तो क्षेत्र को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया गया था इसका जीता जागता उदाहरण है मुख्य मार्ग बरमकेला और बड़े नावापारा के बीच किंकारी नाला में पुल का निर्माण जो समयसीमा बीत जाने के पश्चात् भी आज पर्यन्त तक अपूर्ण है।
उन्होंने कहा ये वहीं कांग्रेसी है जिन्होंने नवाखाई जैसे पवित्र त्यौहार के दिन सरिया बरमकेला के लोगों के सामने क्षेत्र को रायगढ़ जिले में यथावत रखने की बात कहकर सफेद झूठ बोला था। हम पूछना चाह रहे हैं इनसे कि जब सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला बनाया गया तब सारंगढ़-बिलाईगढ़ के साथ उसमें बरमकेला के नाम को क्यों शामिल नहीं किया गया?
प्रदेश में जब आपकी सरकार थी और क्षेत्र में आप ही के विधायक थीं तो आपने बरमकेला में उप पंजीयक कार्यालय क्यों नहीं खोला? अब आप घड़ियाली आंसू बहाकर किस मुंह से बरमकेला की हित की बात कर रहे हैं?
केवल जशपुर और रायगढ़ में ही विकास होने की बात पर निशाना साधते हुए चूड़ामणि पटेल ने कहा कि कांग्रेसी अपनी आंखों से काला चश्मा हटा लें तो उन्हें प्रदेश में हो रही चहुंओर विकास साफ-साफ दिखाई देंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!