बरमकेला मुख्यालय में कार्यालयों की कमी, विकास कार्य ठप: चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ने उठाई आवाज
1 min read
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला ब्लॉक में सभी विभागों के कार्यालय मुख्यालय में ही स्थापित होने चाहिए थे, लेकिन जिला गठन के बाद आज तक किसी भी सरकारी कार्यालय का विधिवत शुभारंभ नहीं हो पाया है। इस कारण बरमकेला के लोगों को प्रशासनिक कार्यों के लिए भटकना पड़ रहा है।
चैंबर्स ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष रतन शर्मा के सदस्यों ने इस मुद्दे को लेकर कई बार मंत्री एवं विधायकों से मुलाकात की है और विकास कार्यों के लिए लिखित आवेदन भी सौंपा है। उनका कहना है कि बरमकेला को प्रशासनिक दृष्टि से सशक्त बनाना आवश्यक है, ताकि क्षेत्र का संतुलित विकास हो सके।
भाजपा, कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों के नेता भी बरमकेला को अपनी कर्मभूमि मानते हैं, लेकिन मुख्यालय के विकास को लेकर अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। जनता उम्मीद कर रही है कि जल्द ही स्थिति में सुधार होगा।