July 5, 2025

नगरपालिका सारंगढ़ द्वारा खेलभांठा में किया गया समाधान शिविर

1 min read
Spread the love

12 आधार कार्ड, 03 श्रम कार्ड, 08 राशन कार्ड, 09 आयुष्मान कार्ड बनाए गए

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 13 मई 2025/सुशासन तिहार अंतर्गत नगरपालिका सारंगढ़ द्वारा खेलभांठा मैदान में समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें प्राप्त नवीन आवेदन में मांग 34 शिकायत 08 कुल 42 आवेदन प्राप्त हुए। कुल 42 आवेदन में से 04 आवेदन को तत्काल निराकृत किया गया है।शिविर में 12 आधार कार्ड, 03 श्रम कार्ड, 08 राशन कार्ड, 09 आयुष्मान कार्ड, 69 मरीजों का स्वास्थ्य जाँच, 13 मरीज को आयुष विभाग द्वारा जांच, 04 महिला बाल विकास, 08 राजस्व विभाग एवं 15 कृषि विभाग कुल 140 हितग्राही लाभान्वित हुए। नगरपालिका द्वारा जलकर संपत्ति कर समेकित कर आदि के तहत 36 हजार 325 रूपये की वसूली की गई।

शिविर में अतिथि जगन्नाथ केशरवानी, मनोज जायसवाल, प्रहलाद आदित्य के साथ एसडीएम प्रखर चंद्राकर, सीएमओ राजेश पांडेय, सहायक ग्रेड 2 रोशन यादव आदि उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!