July 5, 2025

सुशासन तिहार में मांग पर श्रमिकों को दिए गए जॉब कार्ड

1 min read
Spread the love

सफलता की कहानी

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 1 मई 2025/ जिले के बरमकेला ब्लॉक अंतर्गत जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में सुशासन तिहार के अवसर पर लोगों द्वारा जॉब कार्ड की मांग की गई थी। जनता की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए ग्राम पंचायत धूमाभांठा और बहलीडीह के श्रमिकों को कुछ ही दिनों में श्रमिक दिवस के पूर्व नए जॉब कार्ड प्रदान किए गए। सुशासन तिहार के दौरान आवेदन प्राप्त कर संबंधित विभागों द्वारा त्वरित निराकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में जॉब कार्ड के लिए प्राप्त मांगों को प्राथमिकता दी गई। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय कुमार पटेल और कार्यक्रम अधिकारी कमलेश मेहरा के मार्गदर्शन में रोजगार सहायकों ने जॉब कार्ड का वितरण सुनिश्चित किया गया।

जॉब कार्ड प्राप्त करने के बाद ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी स्पष्ट दिखाई दी। इससे न केवल उन्हें आजीविका के साधनों तक पहुंचने में मदद मिलेगी, बल्कि मनरेगा जैसी योजनाओं के तहत रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सुशासन तिहार का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना और विकास योजनाओं का लाभ सीधे आमजन तक पहुँचाना है। इसी भावना के साथ अन्य विभागों की मांगों का भी समाधान किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में हुए इस कार्य से लोगों में शासन के प्रति विश्वास और जागरूकता दोनों में वृद्धि हुई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!