April 29, 2025

सुशासन तिहार के आवेदक तरुण डनसेना को मिला किसान किताब

1 min read
Spread the love

किसान ने जताया खुशी

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 27 अप्रैल 2025/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व में संचालित सुशासन तिहार अभियान, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को ज़रूरतमंदों तक पारदर्शिता और त्वरित प्रक्रिया के माध्यम से पहुँचाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का त्वरित लाभ दिलाना और शासन-जनता के बीच सेतु का कार्य करना है, जिससे समाज के प्रत्येक वर्ग तक विकास की किरण पहुँच सके। कलेक्टर डॉ संजय कन्नौज के मार्गदर्शन एवं अनिकेत साहू एसडीएम दिशानिर्देश में सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का संबंधित विभागों द्वारा तत्परता से निराकरण किया जा रहा है।

इसी क्रम में सुशासन तिहार अंतर्गत तरुण डनसेना निवासी अमोदा द्वारा ऋण पुस्तिका (किसान किताब) हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिसे तत्काल शनि राम पैंकरा तहसीलदार द्वारा हल्का पटवारी को बुलाकर अभिलेखों का अवलोकन कर पाया गया है कि उनको किसान किताब उपलब्ध नहीं हो पाया था। आवेदक को बुलाकर किसान किताब प्रदान किया गया। लंबे इंतजार के पश्चात ऋण पुस्तिका प्राप्त होते ही तरुण डनसेना के चेहरे पर संतोष और प्रसन्नता साफ झलक रहा था। उन्होंने समाधान मिलते ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए शासन की त्वरित कार्यप्रणाली की सराहना किया।इस अवसर पर शनि राम पैंकरा तहसीलदार, देवमती आरआई बरमकेला,हेमसागर चौधरी आर आई, हरिश चौधरी पटवारी, सहनीराम सिदार आदि उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!