April 29, 2025

ग्राम पंचायत मारोदरहा में 5 दिवसीय अखंड कीर्तन का आयोजन, नगर भ्रमण के साथ होगा समापन

1 min read
Spread the love

ग्राम पंचायत मारोदरहा में आध्यात्मिक माहौल के बीच 5 दिवसीय “हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे। हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे।” के अखंड नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है। यह आयोजन 24 प्रहरी अखंड नाम संकीर्तन के रूप में हो रहा है, जिसमें कीर्तन पार्टी के कलाकार भक्तिभाव से भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण के नाम का गुणगान कर रहे हैं।

आज रात्रि में विशेष रूप से आमंत्रित कीर्तन मंडली ग्राम पंचायत मारोदरहा पहुँची, जिन्होंने संगीतमय भजनों के माध्यम से श्रद्धालुजनों को भक्तिरस में सराबोर कर दिया। चारों ओर वातावरण “हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे। हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे।” के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा। ग्रामवासी भी बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ इस संकीर्तन में भाग ले रहे हैं।

इस अखंड नाम संकीर्तन का समापन आगामी सुबह नगर भ्रमण के साथ किया जाएगा। नगर भ्रमण के दौरान कीर्तन पार्टी गाँव की गलियों और मुख्य स्थलों पर कीर्तन करते हुए भगवान के नाम का प्रचार करेगी, जिससे सम्पूर्ण ग्राम का वातावरण और भी पवित्र और भक्ति भाव से परिपूर्ण हो जाएगा। आयोजन समिति ने सभी ग्रामवासियों से अनुरोध किया है कि वे इस शुभ अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करें।
ग्राम पंचायत द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना भी की जा रही है, जिससे भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!