कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने बिलाईगढ़ स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण
1 min read
कलेक्टर ने भोजन, दवा, इलाज के बारे में मरीजों से लिया जानकारी

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 25 अप्रैल 2025/ कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने गुरुवार की देर शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ का औचक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य केंद्र के जनरल वार्ड, प्रसव कक्ष, महिला वार्ड, ओपीडी, आदि वार्ड का कलेक्टर ने निरीक्षण किया तथा भर्ती हुए मरीजों से बातचीत करते हुए उनका हाल-चाल पूछे। उन्होंने बीएमओ को गर्मी के दिनों में डॉक्टरों की रूटीन चेकअप, भोजन, दवाइयां, पंखा, कुलर, अस्पताल परिसर में साफ सफाई एवं आवश्यक दवाइयां की उपलब्धता आदि की आवश्यक व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश दिए l इस दौरान जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत सिंह बर्मन, वर्षा बंसल एसडीएम, प्रतीक प्रधान जनपद सीईओ, आयुष तिवारी तहसीलदार, चिकित्सा अधिकारी, आईपीडी स्टाफ उपस्थित रहे।