ग्राम पंचायत गोबरसिंहा में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र का भव्य शुभारंभ, गांव को मिला “डिजिटल ग्राम पंचायत” का दर्जा
1 min read
सारंगढ़ बिलाईगढ़/ग्राम पंचायत गोबरसिंहा, जनपद पंचायत बरमकेल में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र का भव्य शुभारंभ किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच श्री उज्जवल मिरि एवं डीबीसी चंदा दीदी प्रचार मंत्री साहा सोशल मीडिया प्रभारी आलोक पटेल दौलत राम जयसवाल पंचायत सचिव की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसके अलावा ग्राम के अन्य गणमान्य नागरिक भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और इस पहल का स्वागत किया।


अटल डिजिटल सुविधा केंद्र की स्थापना ग्रामवासियों के लिए एक नई डिजिटल युग की शुरुआत है। यह केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी सेवाओं की आसान पहुँच सुनिश्चित करेगा, जिससे लोगों को दूर दराज के शहरों या जनपद कार्यालयों में बार-बार जाने की आवश्यकता नहीं होगी। अब जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, आय एवं निवास प्रमाण पत्र जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं ग्राम स्तर पर ही उपलब्ध होंगी।

इस केंद्र की शुरुआत के साथ ही गोबरसिंहा को “डिजिटल ग्राम पंचायत” के नाम से पहचान मिल गई है, जो समावेशी और तकनीकी रूप से सशक्त ग्राम शासन की ओर एक बड़ा कदम है। यह पहल ग्राम पंचायत के प्रशासन को पारदर्शी, तेज और जनोन्मुखी बनाएगी।

संचालन के पहले ही दिन बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने केंद्र का दौरा किया और इसके माध्यम से मिलने वाली सेवाओं की जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम के अंत में सरपंच श्री उज्जवल मिरि ने कहा कि यह सुविधा ग्राम के विकास में मील का पत्थर साबित होगी और आने वाले समय में इससे और भी कई सेवाएं जोड़ी जाएंगी।
इस पहल से यह साबित होता है कि तकनीक और शासन के मेल से ग्रामीण भारत भी डिजिटल क्रांति का हिस्सा बन रहा है।