May 5, 2025

सुशासन तिहार के दौरान लिखित मांग और शिकायत पर गोबरसिंहा में मदिरा दुकान खोलने की कवायद तेज

1 min read
Spread the love

सारंगढ़ बिलाईगढ़/“सुशासन तिहार में ग्रामीणों की शिकायत पर आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अवैध शराब बंद कराने की मांग हुई तेज”
सुशासन तिहार के अवसर पर गांव में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र में चल रही अवैध शराब भट्टी को लेकर गंभीर शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीणों ने बताया कि शराब भट्टी के कारण गांव का माहौल दिन-ब-दिन खराब होता जा रहा है, जिससे युवा पीढ़ी पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। ग्रामीणों की इस शिकायत को तुरंत संज्ञान में लेते हुए प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की दिशा में कदम उठाए।

शिकायत मिलते ही आबकारी विभाग की टीम गांव में पहुंची और मौके का मुआयना किया। इस दौरान गांव के सरपंच, पंचगढ़ के सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। आबकारी अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी चिंताओं को गंभीरता से सुना। विभाग की ओर से यह आश्वासन दिया गया कि जल्द ही शराब भट्टी पर कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र को इस समस्या से मुक्त किया जाएगा।

गांव के लोगों ने बताया कि वे लंबे समय से इस अवैध धंधे को बंद कराने की मांग कर रहे थे, लेकिन पहली बार सुशासन तिहार के माध्यम से उन्हें अपनी बात रखने का उचित मंच मिला। ग्रामीणों ने प्रशासन की त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना की और उम्मीद जताई कि अब उन्हें इस सामाजिक बुराई से राहत मिलेगी।

यह घटना दर्शाती है कि शासन स्तर पर आम जनता की बात सुनी जा रही है और उस पर तत्काल कदम उठाए जा रहे हैं। सुशासन तिहार न केवल उत्सव का प्रतीक बन रहा है, बल्कि समस्याओं के समाधान का प्रभावी मंच भी सिद्ध हो रहा है।
                             पंचनामा

ग्राम गोबरसिंहा में अवैध शराब विक्री की रोकथाम एवं मदिरा दुकान स्थापना पर सहमति

स्थान: ग्राम पंचायत गोबरसिंहा
दिनांक: 22-04-2125

आज दिनांक को ग्राम गोबरसिंहा में ग्राम सरपंच उज्जवल मिरी, पंच सुभाष साहू, नीलाम्बर साहू तथा आवेदक समय लाल चौहान की उपस्थिति में प्राप्त आवेदन क्रमांक 25343563400008, 00015, 00021, 00039 का निराकरण हेतु बैठक आयोजित की गई।

आवेदन क्रमांक 25343563400008, 00021, 00039 के संदर्भ में उपस्थित ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों से चर्चा की गई, जिसमें ग्राम में हो रही अवैध शराब विक्री की रोकथाम हेतु विचार-विमर्श किया गया। इस संदर्भ में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों तथा आवेदकों ने ग्राम पंचायत गोबरसिंहा में विदेशी मदिरा दुकान खोले जाने की मौखिक सहमति प्रदान की।

उक्त मांग के समर्थन में उपस्थित प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि वे ग्राम पंचायत से देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान खोले जाने हेतु प्रस्ताव पारित कर संबंधित विभाग को पत्र प्रेषित करें।

उपरोक्त बिंदुओं पर मौके पर पंचनामा तैयार किया गया, जिसे सभी उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा पढ़कर, सुनकर, समझकर सही पाते हुए हस्ताक्षरित किया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!