July 5, 2025

सारंगढ़ के इतिहास में ऐतिहासिक कार्यक्रम की सबने की प्रशंसा

1 min read
Spread the love

पदभार ग्रहण कार्यक्रम में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ताराचंद देवांगन ने दिखाया दम

संगठन सर्वोपरि नई कार्यकारिणी में होंगे काम करने वाले कार्यकर्ता – ताराचंद देवांगन

पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार ने ताराचंद देवांगन को सौपा पदभार

सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद की ताजपोसी के बाद पदभार ग्रहण एवं कार्यकर्ता परिचय सम्मेलन कार्यक्रम में ताराचंद देवांगन नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने अपना दम दिखाया और इस कार्यक्रम में स्वस्फूर्त जुटने वाली कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ में अध्यक्ष के साथ – साथ कार्यक्रम की सफलता को भी बया किया। साहू धर्मशाला में हुए कार्यक्रम में पूरा हॉल और बाहर की जगह भी कार्यकर्ताओं के भीड़ से छोटी पड़ गई और यह पहली दफा था जब सालों से घर बैठे कांग्रेसी भी उक्त कार्यक्रम में सामने नजर आए। कार्यक्रम में पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ताराचंद देवांगन को पदभार सौंपते हुए उन्हें नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी।

मंच पर बतौर अतिथि माननीय श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़, श्रीमती कविता लहरे विधायक बिलाईगढ़, संदीप अग्रवाल विधानसभा प्रभारी, पदमा मनहर पूर्व विधायक, प्रकाश नायक पूर्व विधायक, श्रीमती सोनी अजय बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष, डॉ मेनका देवी सिंह पूर्व सांसद प्रत्याशी, श्रीमती विद्या चौहान जनपद अध्यक्ष बरमकेला, डॉ परीवेश मिश्रा, सुश्री कुलिशा मिश्रा, मंजू लता आनंद, लता जाटवर, विनोद भारद्वाज जिला पंचायत सदस्य, प्रदेश प्रतिनिधि गण सूरज तिवारी, घनश्याम मनहर, गनपत जांगड़े शरद यादव, इंदु पौडवार सेवादल जिलाध्यक्ष, सरिता गोपाल महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष, शुभम वाजपेई युवा कांग्रेस एवं अभिषेक शर्मा एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मंचासीन रहे। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता विष्णु चंद्र ताराचंद पटेल पंकज भागवत साहू युधिष्ठिर नायक संजय दुबे मैं आगंतुक अतिथियों का अभिवादन किया। मंच का सफल संचालन बहुत ही शायराना अंदाज में गोल्डी नायक पूर्व जिला महामंत्री ने व आभार प्रदर्शन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू ने किया।

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ताराचंद देवांगन का विनोद भारद्वाज रमेश कोट और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के अगुवाई में ग्राम पंचायत पेट्रोल पंप पर अतिथि स्वागत किया जहां युवा कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष को बाइक में बैठकर बाइक रैली के साथ भारत माता चौक पहुंचे भारत माता चौक में पूर्व एल्डरमैन दामोदर देवांगन के साथ देवांगन समाज के साथियों ने जिला अध्यक्ष तारा देवांगन का गर्म जोशी से स्वागत किया। तारा देवांगन ने भारत माता की प्रतिमा में पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया और सीधे कार्यक्रम स्थल साहू धर्मशाला पहुंचे, साहू धर्मशाला में वरिष्ठ कांग्रेसियों और ब्लॉक कांग्रेस के अगवाई में उनका स्वागत किया गया तत्पश्चात पदभार ग्रहण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा में श्रद्धा सुमन अर्पित कर मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई वहीं स्वागत भाषण में अरुण मालाकार जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिला अध्यक्ष का पद एक बड़ी जवाबदारी वाला पद है इसके लिए हर एक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मिलकर एक मंच से संगठन के नीति नियमों के तहत कार्य करना होगा और विपक्ष में एक जुट ही संगठन की सबसे बड़ी ताकत होगी। अपने कार्यकाल की जानकारी देते हुए उन्होंने संगठन के मजबूती और आगे की लड़ाई के लिए हमेशा साथ देने की बात कही, मंच को सारंगढ़ बिलाईगढ़ विधायक पूर्व विधायक और कांग्रेस नेताओं ने बारी बारी से संबोधित किया।

अंत में जिला कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद देवांगन में सभी आगंतुक कांग्रेस जनों और अतिथियों का अभिवादन करते हुए उन्हें नमन किया और कहा कि मैं बहुत छोटे से परिवार से आता हूं संगठन में कार्य करते-करते आगे बढ़ाने की इच्छा थी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष डीएफ का सदस्य मंडी का अध्यक्ष जैसे कई पदों में रहा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज जी और प्रदेश संगठन ने मुझे हम जवाबदारी सोप है इस जवाबदारी को मैं आप सभी के साथ मिलकर आपके सहयोग से पूरा करना चाहता हूं संगठन में कार्य करने वाले समय देने वाले कार्यकर्ताओं को महत्व मिलेगा कई पुराने कांग्रेसियों को पूछा नहीं जाता कार्यकर्ताओं को सूचना नहीं दी जाती कांग्रेस की मुख्य धारा और कार्यक्रमों से जोड़ा नहीं जाता ऐसी कई शिकायतें विगत कुछ दिनों में कई प्रकार के कार्यकर्ताओं ने अपनी बात रखी है इन विषयों पर भी मैं विशेष ध्यान दूंगा और सभी कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने की मेरी कोशिश होगी। बुथ स्तर में जाकर उसे मजबूत करना नई टीम बनाना मेरे साथ-साथ सभी के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। आप सब तैयार हो जाए आप सब जिलाध्यक्ष हैं मेरी कोशिश विधायक पूर्व विधायक पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेताओं को एक साथ लेकर चलने की है बस आपका मार्गदर्शन सहयोग और उपस्थिती सदा आवश्यक है। दिल्ली में राहुल गांधी जी से मिलने का कार्यक्रम में उनके सामने बैठने का अवसर मिला और उन्होंने जो नई दिशा निर्देश हम नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को दिया है उस दिशा पर पूरी लगन से मैं काम करूंगा। सभी के लिए संगठन सर्वोपरि है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सूरज तिवारी जी गोल्डी नायक भैया घनश्याम मनहर भैया संजय महाराज अजय बंजारे विनोद भाई नितीश भारद्वाज, लता जाटवर, प्रवेश देवांगन अजय देवांगन गोलू ठाकुर तारकेश्वर तांडेल शुभम देवांगन और खासकर मेरी युवा टीम जो परछाई की तरह मेरे साथ रहती है उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

विधायक उत्तरी जांगडे ने नवनियुक्त अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी और कहां की हमेशा में संगठन के साथ रहकर कार्य करूंगी आप सब का सहयोग और आशीर्वाद बना रहे।

विधायक कविता लहरों ने कहा कि संगठन के विपरीत जो कार्य हुआ उसे पर कार्यवाही हुई है मैं अपने विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हूं ताराचंद भैया को नई जोबदारी के लिए बहुत-बहुत बधाई।

पूर्व विधायक पद्मा मनहर ने ताराचंद देवांगन को बधाई देते हुए कहा कि एक युवा और नए चेहरे को जिलाध्यक्ष की बड़ी जवाबदारी मिली है हम सब मिलकर मजबूती से काम करेंगे पूर्व विधायक प्रकाश नायक ने कहा कि अरुण मालाकार का कार्यकाल अच्छा रहा और नव नियुक्त जिला अध्यक्ष बहुत यंग है इन्हें हमेशा में सहयोग करूंगा आप दोनों को बधाई।

डॉक्टर मेनका देवी सिंह पूर्व लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि अभी संघर्ष का समय है सभी को साथ लेकर चले और सभी एकजुट रहे राज परिवार कांग्रेस संगठन के हमेशा साथ रहा है। नए जिलाध्यक्ष से बहुत कुछ उम्मीदें हैं। हमको और आपको मिलकर इनका सहयोग करना होगा।

संगठन के प्रभारी संदीप अग्रवाल जी ने कहा अरुण मालाकार जी के कार्यकाल के बाद अब एक नए दायित्व युवा अध्यक्ष ताराचंद देवांगन जी को मिला है और आशा है संगठन के अनुरूप उसे पूरा करेंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!