April 29, 2025

जूटमिल थाना क्षेत्र के प्रतीक्षा बस स्टैंड के अंदर दिनदहाड़े दो गुट के युवक आपस में भिड़े…

1 min read
Spread the love

जमकर चला लात, घुसा और बेल्ट…

रायगढ़/ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जूटमिल थाना क्षेत्र के प्रतीक्षा बस स्टैंड के अंदर दिनदहाड़े चूड़ा,डंडा,बेल्ट से मारने की घटना सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आज दोपहर 4 :45 pm के आसपास दो गुटों के युवकों में पूर्व रंजिश को लेकर जमकर मारपीट की गई है। जिसमे मार्शल गुट और प्रेम गुट की इस लड़ाई में प्रेम सारथी नमक युवक पर डंडे और बेल्ट से हमला करना बताया जा रहा है। सूत्रो ने बताया कि दोनो गुट के युवकों का पुराना रंजिश है और बेल्ट, डंडा और चूड़ा से आज मारपीट की घटना कारित हुई है। दोनो पक्षों द्वारा जूटमिल थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराया है। इस सम्पूर्ण घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!