April 30, 2025

कृषि विभाग द्वारा निर्मित स्थान और उत्पादित फसल का नक्शा बोर्ड है आकर्षण का केंद्र

1 min read
Spread the love

सारंगढ़ कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर है सुसज्जित

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 7 मार्च 2025/
कृषि विभाग द्वारा बनाए गए स्थान और उत्पादित फसल का नक्शा बोर्ड आकर्षण का केंद्र है। यह सारंगढ़ कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर सुसज्जित है। जिले के भौगोलिक वातावरण अद्भुत अद्वितीय और अनुपम है। यह तीन तरफ पहाड़ों से घिरा और एक तरफ महानदी की कल कल बहती जलधारा, कहीं झरने तो कहीं आकाश को छूती पर्वत श्रृंखला तो वहीं सारंगढ़ जिला क्षेत्रफल की दृष्टि से भी बहुत बड़ा है और यहां विविध प्रकार के फसल, किसानों के द्वारा खेतों में उगाए जाते हैं। कृषि विभाग के उपसंचालक श्रीवास्तव के द्वारा पूरे सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में उत्पादित होने वाली फसलों का एक नक्शा बोर्ड जिला कलेक्टर कार्यालय में चस्पा किया गया है, जिसे देखकर हर व्यक्ति तारीफ करता है और कर रहा है। कलेक्टर कार्यालय आने वालों को पहली बार जानकारी मिल रहा है कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला में विभिन्न प्रकार के अनाज कृषकों के द्वारा उत्पादित किया जाता है। कहीं धान, कहीं गेहूं, कहीं चना, कहीं सरसों, कहीं गन्ना, मूंग, उड़द, कोदो, कुटकी। विविध प्रकार के फसल इस जिला में कृषकों के द्वारा खेतों में उगाया जाता है। जिले के इस नक्शा बोर्ड में जिस फसल का उत्पादन जिस क्षेत्र में ज्यादा होता है उस क्षेत्र में उस फसल को चिपकाया गया यह बोर्ड बेहतरीन और जानकारी से परिपूर्ण है। इससे ग्रामीण भी आसानी से समझ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इसका प्रदर्शन सारंगढ़ में राज्योत्सव 2024 में किया गया था।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!