जिला पंचायत अध्यक्ष की दौड़ में अजय जवाहर नायक की सशक्त दावेदारी
1 min read
दूसरी बार निर्वाचित होने और अनुभव का मिल सकता है लाभ

कांग्रेस शासन काल में क्षेत्र से एकमात्र जिला पंचायत सदस्य रहकर विपक्ष की निभाई भूमिका
सारंगढ़ बिलाईगढ़/ सारंगढ़ जिला पंचायत के प्रथम अध्यक्ष के दौड़ में वैसे तो कई भाजपा समर्थित निर्वाचित प्रत्याशीयो के नाम सामने आ रहे हैं। उनमें पूर्व विधायक एवं पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष के पुत्र अजय जवाहर नायक के दावेदारी सशक्त मानी जा रही है। किसान और युवा चेहरा के साथ-साथ कांग्रेस शासन काल में एकमात्र जिला पंचायत सदस्य रहते हुए दमदार रूप से विपक्ष की भूमिका निभाने और अनुभव का लाभ इन्हें मिलता दिख रहा है। अजय जवाहर नायक युवाओं में लोकप्रिय रहे है और युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष के पद पर रहते हुए पार्टी के हर छोटे-बड़े कार्यक्रमों में बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया है जिले में युवाओं की टीम तैयार की है कहीं ना कहीं अध्यक्ष प्रत्याशित घोषित होते ही पूरे जिले के युवाओं में ऊर्जा की एक नई लहर दिखाई दे सकती है। अजय जवाहर नायक की दावेदारी को लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म है।