कोनपारा के नवनिर्वाचित सरपंच सकिर्तन राठिया का प्रमाणन
1 min read
रायगढ़/कोनपारा ग्राम पंचायत, जो छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के अंतर्गत आती है, के नवनिर्वाचित सरपंच सकिर्तन राठिया को जनपद पंचायत घरघोड़ा में रिटर्निंग ऑफिसर मनोज कुमार गुप्ता द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। सकिर्तन राठिया, आनंद सिंह राठिया के सुपुत्र हैं और उन्होंने सरपंच पद पर विजय प्राप्त की है।

ग्राम पंचायत चुनाव में सकिर्तन राठिया ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराते हुए सरपंच पद हासिल किया। उनके समर्थकों और ग्रामवासियों में इस विजय को लेकर भारी उत्साह देखा गया। प्रमाण पत्र वितरण समारोह में जनपद पंचायत घरघोड़ा में बड़ी संख्या में ग्रामीण और पंचायत के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सकिर्तन राठिया ने अपने प्रमाणन के बाद जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे। उन्होंने वादा किया कि कोनपारा पंचायत को स्वच्छता, शिक्षा, और स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रगति की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास करेंगे।
रिटर्निंग ऑफिसर मनोज कुमार गुप्ता ने नवनिर्वाचित सरपंच को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अपने कार्यकाल में पंचायत को विकास की ओर ले जाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पंचायत राज व्यवस्था का मूल उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में जनहित और विकास कार्यों को सुनिश्चित करना है।
कोनपारा पंचायत रायगढ़ जिले के प्रमुख पंचायतों में से एक है, और सकिर्तन राठिया की नियुक्ति से ग्रामीणों को विकास कार्यों में नई उम्मीदें हैं। इस विजय के साथ ही पंचायत के विकास कार्यों को गति मिलने की संभावना है |