बिलाईगढ़ के 347 मतदान केंद्रों में सकुशल पहुंचे मतदान दल
1 min read
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 19 फरवरी 2025/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में पीठासीन अधिकारी और मतदान दल 1,2,3 को अधिकारियों के द्वारा बिलाईगढ़ के शहीद वीर नारायण कॉलेज से रवाना किया गया और वे अपने मतदान केंद्र में सकुशल पहुंच गए हैं। बिलाईगढ़ ब्लॉक में 183807 कुल वोटर है, जिसमें 91416 पुरुष मतदाता, 92389 महिला मतदाता और तृतीय लिंग के 2 मतदाता है।