आबकारी कोसीर टीम ने 10 लीटर महुआ शराब जप्त किया
1 min read
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 19 फरवरी 2025/ आबकारी आयुक्त सह सचिव आर. संगीता और कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर सहायक आयुक्त आबकारी सोनल नेताम जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन में अवैध शराब के भंडारण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। विगत दिवस में आबकारी वृत्त कोसीर के द्वारा एक प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। आबकारी वृत्त कोसीर में ग्राम ग्रस्त टीम के साथ ग्राम दहिदा पहुचे वहां मकान की विधिवत रुप से तलाशी ली गई। तलाशी में सहस भारती के मकान से 10 लीटर महुआ शराब बरामद कर जप्त किया। आरोपी के विरुद्ध छ.ग. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2) 59 क के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आनंद वर्मा, वृत्त कोसीर प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक लोकनाथ साहू आबकारी मुख्य आरक्षक राजेन्द्र खांडे का विशेष योगदान रहा।