ग्राम पंचायत गिरहुपाली के सरपंच पद हेतु रविशंकर पाणिग्राही ने किया जनसंपर्क
1 min read
बरमकेला /ग्राम पंचायत गिरहुपाली में आगामी सरपंच चुनाव को लेकर मुंगलीपाली निवासी रविशंकर (उदित) पाणिग्राही ने गांव और मोहल्ले में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस अभियान में उन्होंने अपने चुनाव चिन्ह के रूप में फलों सहित नारियल के पेड़ का छाप इस्तेमाल किया, जो स्थानीय जनता के बीच एक नया पहचान चिन्ह बन चुका है। रविशंकर पाणिग्राही शिक्षित, मिलनसार और व्यवहारशील व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं, जिनकी छवि गाँव में एक भरोसेमंद नेता की बनी हुई है।
रविशंकर पाणिग्राही ने जनसंपर्क के दौरान गांव के प्रत्येक घर तक अपनी बात पहुंचाई और जनता से समर्थन की अपील की। उन्होंने गाँव के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता देने का वादा किया। पाणिग्राही ने बताया कि उनका उद्देश्य गाँव में हर व्यक्ति को बेहतर सुविधाएं और एक समृद्ध भविष्य देना है। उनके इस अभियान को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है, जो उनके सकारात्मक दृष्टिकोण और कड़ी मेहनत को सराह रहे हैं।
जनसंपर्क के दौरान पाणिग्राही ने ग्रामवासियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि वह ग्राम पंचायत के सरपंच पद पर रहते हुए हर गाँववाले की आवाज़ को मजबूती से उठाएंगे और ग्राम पंचायत के विकास के लिए निरंतर काम करेंगे।
इस अभियान से रविशंकर पाणिग्राही का समर्थन बढ़ता जा रहा है, और यह माना जा रहा है कि वे आगामी चुनाव में सफलता हासिल कर सकते हैं।