सरिया में दिल दहला देने वाला हादसा: ओवरस्पीड ब्रेज़ा कार ने छीनी दो मासूमों की जिंदगी, पिता दो पैरों से विकलांग — गुस्से में उबल पड़ा सरिया, दिनभर रहा चक्काजाम
1 min read
जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ अंतर्गत सरिया तहसील मुख्यालय में सुबह लगभग 8 से 9 बजे के मध्य अटल चौक के पास हुए सड़क हादसे ने पूरे इलाके को हिला दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार में आ रही कार की चपेट में आने से बरपाली के 7 साल के स्कूली बच्चे हर्षित पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 7 साल की जिया पटेल की मौत रायगढ़ में ईलाज के दौरान हुई है और मासूम मृतक हर्षित पटेल के पिता मेघनाथ पटेल की हालत गंभीर है। घटना सुबह करीब 8 से 9 बजे के बीच की है।


इस मामले में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अटल चौक के पास एक ट्रैक्टर खड़ा था। उसके बगल में मेघनाथ पटेल दोनों बच्चों को लेकर अपनी मोटरसाइकिल के साथ खड़े थे। तभी गांधी चौक की ओर से आ रही CG13AT9955 ब्रेज़ा कार का ड्राइवर ओवरस्पीड में पहुंचा और पीछे से तेज टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हर्षित पटेल की वहीं मौत हो गई। मेघनाथ पटेल के दोनों पैर टूट गए हैं और जिया पटेल की हालत भी नाजुक थी इसलिए दोनों को गंभीर हालत में रायगढ़ रेफर किया गया था लेकिन ईलाज के दौरान दूसरे बच्चे जिया की भी मौत हो गई।

हादसे के बाद देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। सरिया पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद थाने में भी गहमा गहमी की स्थिति बनी रही।

उक्त घटना में घटनाकारित कार CG13AT9955 बरमकेला हॉस्टल पारा निवासी सजन अग्रवाल पिता दयाराम अग्रवाल की है साथ ही इस घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त चालक का नाम सजन अग्रवाल बरमकेला का निवासी है। घटनाकारित कार को ड्राइव करने वाले अपने गोबरसिंहा के दीदी जीजा की सुपुत्री की वैवाहिक कार्यक्रम जो रायगढ़ में विगत रात्रि आयोजित थी उसमें से शामिल होकर आज तड़के सुबह वापिस बरमकेला लौट रहे थे। उक्त मामले में सरिया पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और चालक को थाने में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। जब दूसरे बच्चे की मौत की खबर हुई तो चक्काजाम कर दिया गया.. उक्त मामले में जब ग्रामीणों सहित सरिया निवासियों को भनक लगी कि घटना में गंभीर हुई दूसरे बच्चे की भी रायगढ़ में ईलाज के दौरान मौत हो गई है तो थाना में घटनाकारित कार चालक को लेकर थाना में मौजूद लोगों ने आंदोलन तेज करते हुए चक्काजाम करने हेतू बाध्य होकर सरिया के चारों दिशाओं को प्रभावित करने वाली अटल चौंक पर चक्काजाम कर दिए जिस कारण बढ़ते गंभीर हालात को देखते हुए जिले की एडिशनल एसपी घटना स्थल पर पहुंचे और चक्काजाम करने वालों की मांगों को गंभीरता से लेकर उनकी मुख्य मांग जिसमें घटनाकारित कार चालक को बचाने वाले के खिलाफ भी मामला दर्ज कर उनको भी आरोपी के साथ गिरफ्तार किया जाए,जिस पर अमल करते हुए एडिशनल एसपी ने बताया कि आप सभी लोगों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए घटनाकारित कार चालक को बचाने वाले के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा तत्पश्चात सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त मामले में घटनाकारित कार चालक को बचाने वाले को रायगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया है और सीधे न्यायालय में पेश किया गया है।

बहरहाल इस मामले में अभी तक उक्त घटनाकारित कार चालक के संबंध में यातायात विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारियों सहित अन्य लोगों की लापरवाही इस अखबार की आगामी अंक में शासन प्रशासन सहित आम जनता को अवगत कराने का काम जारी रहेगा।
![]()

