December 13, 2025

स्वास्थ्य सुविधा में बड़ी छलांग: डीएमएफ मद से ओपीडी, दवा वितरण व पोस्ट ऑपरेटिव कक्ष का हुआ शुभारम्भ

1 min read
Spread the love

मुख्यमंत्री घोषणा हुई पूरी, जिपं अध्यक्ष संजय पांडेय ने किया उद्घाटन

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 22 नवंबर 2025/ जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन लगातार प्रभावी कदम उठा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के नेतृत्व में स्वास्थ्य ढाँचे में नये सुधार दिखाई दे रहे हैं। इसी क्रम में सारंगढ़ के जिला अस्पताल परिसर में ओपीडी प्रतीक्षा कक्ष सह नि:शुल्क दवा वितरण कक्ष तथा पोस्ट ऑपरेटिव कक्ष (7 बिस्तर) का निर्माण जिला खनिज न्यास मद से पूर्ण किया गया है। इन दोनों महत्वपूर्ण संरचनाओं के तैयार होने से मरीजों को अब बेहतर, सुरक्षित और व्यवस्थित चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी।आधुनिक ओपीडी प्रतीक्षा कक्ष में बैठने की आरामदायक व्यवस्था, पेयजल तथा दवा वितरण की सुचारु सुविधा सुनिश्चित की गई है। वहीं 7 बिस्तरों वाला पोस्ट ऑपरेटिव कक्ष गंभीर मरीजों तथा ऑपरेशन पश्चात देखभाल की जरूरत वाले रोगियों के लिए बड़ी राहत बनकर तैयार हुआ है।

कलेक्टर संजय कन्नौजे के मार्गदर्शन और निरंतर निरीक्षण से कार्य समयसीमा में पूरा हो सका। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जिले की स्वास्थ्य जरूरतों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निरंतर समीक्षा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की संवेदनशीलता और स्वास्थ्य सेवाओं को जनसुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण बनाने की मंशा के परिणामस्वरूप ग्रामीण क्षेत्रों में भी उन्नत सुविधाएँ उपलब्ध हो रही हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हाल ही में किए गए सारंगढ़ प्रवास के दौरान इस सुविधा निर्माण की घोषणा की गई थी, जो अब पूरी हो चुकी है। सरकार की घोषणाओं को धरातल पर उतारने में प्रशासन की सक्रियता साफ दिखाई दे रही है। उद्घाटन अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय, अरविन्द हरिप्रिया, पूर्व पार्षद अविनाश पूरी, जिला पंचायत सभापति स्वास्थ्य विभाग सुशीला साहू, जिला पंचायत सभापति निर्माण शाखा भगवतीन पटेल, बीडीसी सुनीता साहू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफ.आर. निराला, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. दीपक कुमार जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे। स्थानीय और जनप्रतिनिधियों की ओर से कलेक्टर संजय कन्नौजे और डॉ. दीपक कुमार जायसवाल को विशेष रूप से धन्यवाद दिया गया, क्योंकि उनकी सक्रिय निगरानी, निरंतर फॉलो-अप और बेहतर प्रबंधन से यह महत्वपूर्ण सुविधा समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरी हो सकी। जनता एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि इन सुविधाओं के शुरू होने से मरीजों को बेहतर, सुरक्षित और समय पर उपचार का बड़ा लाभ मिलेगा।

Loading

error: Content is protected !!