December 13, 2025

निलंबन के बाद भी महिला समूह द्वारा किया जा रहा राशन वितरण, आदेशों की अवहेलना और गुंडागर्दी का आरोप, ऊंचे रसूख के चलने अधिकारी भी डर रहे कार्रवाई से..

1 min read
Spread the love

सारंगढ़ बिलाईगढ़// बरमकेला ब्लॉक के ग्राम पंचायत मारोदरहा में निलंबित पीडीएस संचालक द्वारा मनमानी करते हुए राशन का वितरण करने का मामला सामने आया है। वहीं संचालन का प्रभार मिलने के बाद भी दूसरे महिला समूह द्वारा राशन वितरण करने में खासी दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है। मामला इतना हाईप्रोफाइल है कि उसके रसूख का हवाला देते हुए उक्त संचालक पर कार्रवाई करने से अधिकारी भी डर रहे है। जिसकी शिकायत मंगलवार को जनदर्शन में फिर से की गई है।

दरअसल पूर्व में ग्राम पं. मारोदरहा में पीडीएस संचालन में गड़बड़ी और धांधली की शिकायत की गई थी। जिसमें मृत व्यक्ति के नाम पर राशन आहरण सहित अन्य गंभीर आरोप लगाया गया था। जिसके बाद खाद्य विभाग द्वारा शारदा महिला स्व सहायता समुह को पीडीएस संचालन से निलंबित करते हुए सण्डा के गंगोत्री महिला स्व सहायता समुह को प्रभार सौंपा था। किन्तु वर्तमान में उनके द्वारा पीडीएस दुकान का संचालन नहीं किया जा रहा है। उल्टा निलंबित पूर्व संचालक द्वारा ही राशन का वितरण किया जा रहा है।

इसकी शिकायत ग्रामीण ने कलेक्टर जनदर्शन में फिर से किया गया है और उक्त दोनों समूह के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की गई है। वहीं शिकायतकर्ता का आरोप है कि खाद्य निरीक्षक बरमकेला द्वारा उनके रसूख का हवाला देते कार्रवाई नहीं करने की बात कह रहे हैं। इसके अलावा निलंबित पीडीएस संचालक द्वारा आवेदक को यह धमकी दिया जाता है कि हमारी पहुंच बहुत ऊपर तक है, तुम हमारा कुछ नहीं कर पाओगे। आरोप यह भी है कि मारपीट और धमकी भी शिकायतकर्ता को दी जाती है।

विष्णु के सुशासन में इस तरह की गुंडागर्दी और तानाशाही से आमजनता को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्या सच में पीडीएस संचालक इतना रसूखदार है कि उसपर कार्रवाई करना अधिकारियों के बस की बात नहीं है.? यह बड़ा सवाल सारंगढ़ जिले के अधिकारियों से है.. एक साधारण ग्रामीण प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करे और अधिकारी कार्रवाई भी ना कर सकें तो फिर जनता न्याय के लिए कहां फरियाद करे यह तो ऊपरवाला भी नहीं जानता। फिलहाल इस मुद्दे पर जनदर्शन में शिकायत किया जा चुका है। इस बार कार्रवाई होती है या नहीं ये तो आने वाला समय ही बताएगा।

Loading

error: Content is protected !!