December 13, 2025

स्कूल में बच्चे पानी के लिए तरस रहे,,, कई महीनों बीत चुके व्यवस्था नहीं हुई दुरुस्त,,, – जिम्मेदारों की उदासीनता उजागर

1 min read
Spread the love

जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ – सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला से एक ऐसा मामला निकल कर सामने आया है जहां स्कूली बच्चे प्यासे रह जाते है लेकिन पीने के लिए पानी नसीब नही होता वैसे तो शासन प्रशासन साफ निर्देश है कि स्कूली बच्चों को पानी और शौच की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए लेकिन एक स्कूल ऐसा भी है जहां बच्चों को पास पीने के लिए पानी तक नहीं मिल रहा आपको बता दे बिलाईगढ़ विकास खंड अंतर्गत आने वाला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मुड़पार में पढ़ने वाले बच्चों को पिछले कई महीनों से स्वच्छ पेयजल नहीं मिल पा रहा है। स्कूल परिसर में मौजूद बोरिंग लंबे समय से खराब पड़ी है,या तो बंद पड़ी है लेकिन आज तक न तो उसकी मरम्मत कराई गई और न ही किसी वैकल्पिक व्यवस्था का इंतज़ाम किया गया है। परिणामस्वरूप बच्चों को पानी के लिए या तो कक्षाओं से बाहर जाना पड़ता है या फिर प्यासा रहना पड़ता है।

कक्षाओं में पानी का संकट, बच्चे परेशान

स्कूल के शिक्षकों के अनुसार, बच्चों को कई बार पानी की कमी की वजह से पढ़ाई छोड़कर घर भेजना पड़ा। गर्मी बढ़ने के साथ स्थिति और गंभीर हो गई है। छोटे बच्चों को प्यास से परेशान देखकर शिक्षक भी खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं। वहीं बच्चों ने बताया कि उन्हें बाहर जाना पड़ता है स्कूल में 3 बोरिंग है जिनमें से एक पानी नहीं देता तो दूसरा में उपद्रवियों के द्वारा पत्थर डाल दिया गया जिससे खराब हो गया और वहीं एक नया खनन कराया गया लेकिन उसमें न तो बोरिंग फिट हुआ और न ही बोर खाली पड़ा हुआ हैं अगर उसमें व्यवस्था किया जाता तो आज बच्चों को पानी के लिए स्कूल में तरसना नहीं पड़ता

माता-पिता में बढ़ रही नाराज़गी

बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि उन्होंने कई बार ग्राम पंचायत और शिक्षा विभाग को शिकायतें कीं, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला। “हमारे बच्चे प्यास से परेशान हैं, लेकिन अधिकारियों को इसकी कोई चिंता नहीं,”अभिभावक ने नाराज़गी जताई साथ ही स्कूल के शिक्षकों के माध्यम से भी कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत करा चुके लेकिन अब तक व्यवस्थाएं नहीं सुधर पाई अब ऐसे में सवाल उठता है कि प्रशासनिक तंत्र कितना लापरवाह हो चुका है फिलहाल देखना होगा कि खबर चलने के बाद विभागीय अधिकारी संज्ञान लेते है या फिर पहले की तरह बेपरवाह और लापरवाह की भूमिका निभाते है नजर आयेगे

Loading

error: Content is protected !!