छत्तीसगढ़ ग्रीन सस्टेनेबल कंपनी के विरोध में उतरे ग्रामीण, जनसुनवाई रद्द करने कलेक्टोरेट का घेराव
1 min read
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 13 नवंबर 2025। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में आज ग्रीन सस्टेनेबल कंपनी के खिलाफ हजारों ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टोरेट का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी स्टोन माइंस (Stone Mines) परियोजना के लिए उनकी खेती योग्य जमीन का अधिग्रहण करने जा रही है, जिससे उनकी आजीविका पर संकट मंडरा रहा है।


छह गांवों के ग्रामीण पहुंचे कलेक्टोरेट
कंपनी के प्रस्तावित प्रोजेक्ट से प्रभावित 6 से 7 गांवों झंझरी, भटगांव, सिंधीचुआ, दर्रापाली, पथर्रीडीह और अन्य इलाकों से आए ग्रामीणों ने सारंगढ़ जिला कलेक्टोरेट परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर राज्य सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी की योजना के तहत उनकी खेती की जमीन, जलस्रोत और जंगल क्षेत्र प्रभावित होंगे, जिससे सैकड़ों परिवारों का जीवन अस्त-व्यस्त हो जाएगा।

17 नवंबर को प्रस्तावित जनसुनवाई का विरोध
कंपनी द्वारा स्टोन माइंस प्रोजेक्ट के लिए आगामी 17 नवंबर को जनसुनवाई रखी गई है। लेकिन ग्रामीणों ने इस जनसुनवाई को पूरी तरह अस्वीकार कर दिया है। उनका कहना है कि यह प्रक्रिया बिना ग्रामीणों की सहमति और पर्याप्त मुआवजे के आगे बढ़ाई जा रही है।
एक ग्रामीण ने कहा: हमारी जमीन ही हमारी रोजी-रोटी है। अगर यही छिन जाएगी तो हम कहाँ जाएंगे? हम किसी भी कीमत पर जमीन नहीं देंगे।
![]()

