December 13, 2025

व्यापारी मनीष कुमार केडिया ने लिया पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ

1 min read
Spread the love

सोलर की स्थापना के बाद कई महीनों से बिजली बिल आना हुआ बंद : हितग्राही मनीष कुमार केडिया

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 13 नवंबर 2025/ प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आम नागरिकों के जीवन में उजाला और आत्मनिर्भरता दोनों ला रही है। सारंगढ़ निवासी व्यापारी मनीष कुमार केडिया ने इस योजना का लाभ उठाकर ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में सराहनीय कदम बढ़ाया है। शासन की इस जनकल्याणकारी योजना के माध्यम से मनीष कुमार केडिया ने न केवल अपने घर की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति की है, बल्कि बढ़ते बिजली बिलों से भी राहत पा ली है। उन्होंने अपने घर की छत पर 5 किलोवाट क्षमता का रूफटॉप सोलर पैनल स्थापित कराया है, जिसकी कुल लागत ₹2 लाख 85 हजार आई है। इसमें से केंद्र सरकार द्वारा ₹78,000 की सब्सिडी पहले ही प्राप्त हो चुकी है, जबकि राज्य सरकार की 30,000 रूपए की अतिरिक्त सब्सिडी शीघ्र ही मिलने वाली है।अगस्त 2025 से उनके सोलर पैनल से घर की संपूर्ण बिजली आवश्यकता पूरी हो रही है, जिसके परिणामस्वरूप अब उनका बिजली बिल कई महीनों से नहीं आ रहा है। पहले जो राशि बिजली बिल में खर्च होती थी, अब उसका समायोजन भविष्य के बिलों में किया जा रहा है।

हितग्राही मनीष कुमार केडिया ने कहा क, पहले हर माह बिजली बिल से घरेलू बजट पर दबाव पड़ता था, लेकिन प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से अब मेरा घर न केवल आत्मनिर्भर बना है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दे रहा है। मेरी छत अब ऊर्जा, बचत और स्वावलंबन, तीनों का प्रतीक बन चुका है।” केडिया ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी को इस योजना के सफल संचालन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ। यह एक उत्कृष्ट पहल है, जिसे हर घर तक पहुँचाने का प्रयास होना चाहिए।” प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और सरल है। उपभोक्ता स्वयं पीएम सूर्यघर डॉट जीओव्ही डॉट इन pmsuryaghar.gov.in पोर्टल, पीएम सूर्य घर मोबाइल ऐप, सीएसपीडीसीएल वेबसाइट, मोर बिजली ऐप या टोल फ्री नंबर 1912 के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उपभोक्ता अपने पसंद के वेंडर का चयन ऑनलाइन कर सकते हैं और सोलर पैनल स्थापना की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से पूरी कर सकते हैं। यह योजना न केवल बिजली बिल में हर महीने हजारों रुपये की बचत करा रही है, बल्कि हितग्राहियों को हरित ऊर्जा उत्पादन और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रेरित भी कर रही है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के नागरिक इस योजना के माध्यम से अब वास्तव में “ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत” के निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।

Loading

error: Content is protected !!