December 14, 2025

52 परियों के साथ बादशाह, मंत्री,और गुलाम रंगे हाथ पकड़ाए

1 min read
Spread the love

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले// के अंतर्गत बरमकेला थाना क्षेत्र के गोबरसिंह ग्राम में किसी न किसी मामले को लेकर हमेशा सुर्खियों में रही है, इसी तारतम्य में आज देव उठनी एकादशी पर्व के रात्रि के प्रथम पहर पर ही गोबरसिंह के बाजार के आसपास के गली मोहल्ले में 52 परियों के साथ बादशाह, गुलाम और मंत्री तीनों रंगे हाथ पकड़े गए जिनको लेकर बरमकेला थाना ले जाया गया है।तथा उपरोक्त मामले में जांच एवं पूछताछ की कार्यवाही जारी है।

Loading

error: Content is protected !!