December 13, 2025

कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने जिला चिकित्सालय सारंगढ़ का किया आकस्मिक निरीक्षण

1 min read
Spread the love

विभिन्न कक्ष और वार्ड में जाकर डॉक्टर और मरीजों से की बातचीत

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 9 अक्टूबर 2025/स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे अचानक जिला चिकित्सालय पहुंचे। वहां उन्होंने आगंतुकों, ओपीडी के अलग अलग कक्ष में बारी बारी से डॉक्टरों रश्मि पटेल, भारती पटेल, इंदु सोनवानी से मुलाकात करते हुए उनके द्वारा इलाज की सुविधाओं को जाना। कलेक्टर ने एक्सरे कक्ष में जाकर वहां के सियान माता को कैसे चोट लग गई, की जानकारी उनके पोती से लिए। इसी प्रकार आईपीडी कक्ष में भर्ती मरीजों से कलेक्टर ने बात करते हुए कहा कि बुजुर्ग अवस्था में किस बात का चिन्ता। कोई चिन्ता न करें, यहां बढ़िया इलाज करेंगे और स्वस्थ होकर जाना। कलेक्टर ने एनीमिक बालिका से बातचीत किया। इसी प्रकार कलेक्टर ने मेडिकल बोर्ड के डॉक्टरों से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछा। इसके बाद उन्होंने जिला चिकित्सालय के लैब का निरीक्षण किया।

रसोई में जाकर कलेक्टर ने बर्तन को चेक कर जांचा भोजन की क्वालिटी

कलेक्टर डॉ कन्नौजे और सीएमएचओ डॉ एफ आर निराला, सिविल सर्जन डॉ दीपक जायसवाल की उपस्थिति में जिला चिकित्सालय के भोजनालय और बाल सुपोषण केंद्र (एनआरसी) का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां के कुकर, कड़ाही बर्तन में रखे
दाल, चावल, सब्जी के क्वालिटी को चम्मच से खंगालकर देखा और वहां के रसोईया को सख्त निर्देश दिए कि, जिस तरह से एग्रीमेंट है। नियम कानून अनुसार मरीजों, परिजन और बच्चों को प्रत्येक दिन रात खाना दें। कलेक्टर ने एनआरसी कक्ष में बच्चों के वजन के बारे में उनकी माताओं से पूछा और वहां के नर्स से पिछले माह और अब कितने वजन की बढ़ोतरी का चार्ट का अवलोकन किया। कलेक्टर ने माताओं को कहा कि यहां से घर जाने पर बच्चों को डाइट चार्ट के अनुसार खाना खिलाएं ताकि उनका सेहत हमेशा सुपोषित रहे। इस अवसर पर एसडीएम वर्षा बंसल, डिप्टी कलेक्टर शिक्षा शर्मा सहित डीपीएम नंदलाल इजारदार उपस्थित थे।

Loading

error: Content is protected !!