December 14, 2025

“लगातार बारिश से ग्राम पंचायत गोबरसिंहा के वार्ड क्रमांक 16 में कई घर जलभराव से प्रभावित – बीडीसी, सरपंच एवं वार्ड पंच पहुंचे मौके पर, पीड़ित परिवारों को तत्काल राशन सामग्री, दैनिक उपयोग की वस्तुएं और रहने की व्यवस्था कर सप्रेम भेंट कराए, ग्रामवासियों से भी सहयोग की भावुक अपील”

1 min read
Spread the love

बरमकेला गोबरसिंहा=//=बारिश से पीड़ित परिवारों को बीडीसी,सरपंच, वार्ड पंच द्वारा राशन सामाग्री सप्रेम भेंट। गोबरसिंहा:-सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अंतर्गत बरमकेला ब्लॉक के ग्राम पंचायत गोबरसिंहा में विगत रात्रि से हो रही लगातार बारिश से ग्राम पंचायत गोबरसिंहा के वार्ड नंबर 16 के कई घरों में पानी भर जाने के कारण राशन सामाग्री सहित अन्य दैनिक उपयोग की सामान पानी से भीग गया है और एक परिवार के घर में पानी ज्यादा भर जाने के कारण उनको ग्राम पंचायत की ओर से रहने के लिए ग्राम के साप्ताहिक बाजार परिसर में बने कृषि भवन में रहने की व्यवस्था किया गया है।

जनप्रतिनिधि स्वयं पहुंचकर पीड़ित परिवारों की समस्या से रूबरू………. इस मामले की जानकारी आज तड़के सुबह जैसे ही क्षेत्र क्रमांक 09 के जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती चंदा मिरि को ग्राम पंचायत गोबरसिंहा के संबंधित वार्ड क्रमांक 16 की पंच श्रीमती पूनम राजकुमार बरेठ से दूरभाष से सूचना मिली तो उन्होंने बिना समय बिताए मौके पर पहुंचकर उनके समस्याओं से अवगत हुए और उनके द्वारा पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिए। ग्राम पंचायत के वार्ड पंच द्वारा ग्रामवासियों से सहयोग हेतू मार्मिक अपील………… इस मामले में आज सुबह जैसे ही पीड़ित परिवारों ने अपने वार्ड पंच श्रीमती पूनम राजकुमार बरेठ से मुलाकात कर अपनी आप बीती समस्याओं से अवगत कराए तो उन्होंने अपने हिसाब से ग्राम पंचायत के व्हाट्सएप ग्रुप में पीड़ित परिवारों के सहयोग हेतू मार्मिक अपील की गई कि हमारे ग्राम पंचायत गोबरसिंहा के वार्ड क्रमांक 16 में लगातार बारिश होने के कारण कुछ लोगों के घरों में पानी भर गया है जिसके कारण उनके राशन सामाग्री सहित अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं भीग कर खराब हो गई है और एक परिवार के घर में ज्यादा जलभराव हो जाने से उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

इसलिए आप सभी ग्रामवासियों से सहयोग हेतू अपील कर रहे हैं। ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा हरसंभव मदद का आश्वासन…….. इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत गोबरसिंहा के सरपंच श्री उज्ज्वल मिरी ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर कहा कि आप सभी को किसी भी प्रकार से कोई परेशानी नहीं होने देंगे और हरसंभव मदद करना हमारी जिम्मेदारी है इसलिए आप अपने परिवार सहित बाजार परिसर में बने कृषि भवन में रहेंगे साथ ही आपके लिए राशन सामाग्री सहित अन्य दैनिक उपयोग की सामान भी मुहैया कराई जाएगी।

Loading

error: Content is protected !!