December 13, 2025

सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 952.589 किलो गांजा का नष्टिकरण

1 min read
Spread the love

सारंगढ़-बिलाईगढ़।छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय अटल नगर, नवा रायपुर के निर्देशानुसार जिले में जब्त किए गए मादक पदार्थों का नष्टिकरण किया गया। इस संबंध में जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति का गठन कर कार्रवाई की गई।

जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में कुल 40 प्रकरणों में 952.589 किलो गांजा जब्त किया गया था, जिसे विधिवत नष्ट किया गया। नष्टिकरण की कार्यवाही जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति के अध्यक्ष एवं अंजनेय वार्ष्णेय, पुलिस अधीक्षक जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़, सदस्य एसआर वर्मा, प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी, सदस्य श्रीमती निधिमा पाण्डेय (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़) तथा पंचों की उपस्थिति में संपन्न हुई।

यह कार्रवाई दिनांक 20 सितम्बर 2025 को एसईसीएल स्टील एंड पावर प्लांट, जामगांव जिला रायगढ़ (छ.ग.) के फर्नेस (भट्टी) में की गई, जहां जब्त गांजा को जलाकर नष्ट किया गया।

प्रशासन का कहना है कि इस तरह की सख्त कार्यवाही से अवैध नशे के कारोबार पर प्रभावी रोकथाम लगेगी और समाज में नशामुक्ति का संदेश पहुंचेगा।

Loading

error: Content is protected !!