December 13, 2025

राजिम विधानसभा को मिली बड़ी सौगात – फिंगेश्वर व छुरा मार्ग पर बनेगा करोड़ों का उच्च स्तरीय पुल, विधायक रोहित साहू बोले- विकास का नया अध्याय शुरू

1 min read
Spread the love

जिला ब्यूरो चीफ  -ओंकार शर्मा

स्थान -गरियाबंद, छत्तीसगढ़
दिनांक – 12/09/2025

राजिम :-
राजिम विधानसभा क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी हो गई है। प्रदेश सरकार ने दो प्रमुख मार्गों पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके लिए शासन ने कुल 18 करोड़ 84 लाख 91 हजार रुपये की मंजूरी दी है।

जारी आदेश के अनुसार, महासमुंद-राजिम मार्ग पर फिंगेश्वर के पास सरगी नाला पर पुल निर्माण के लिए 8 करोड़ 21 लाख 16 हजार रुपये तथा छुरा-कोमाखान मार्ग पर कोसमबुड़ा के पास पुल निर्माण के लिए 10 करोड़ 63 लाख 75 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। वित्त विभाग की सहमति के बाद लोक निर्माण विभाग मंत्रालय (महानदी भवन, नवा रायपुर) से आदेश जारी हुआ है।

बरसात में बड़ी परेशानी

गौरतलब है कि सरगी नाला पर बरसात के दिनों में पानी उफान पर आने से स्टेट हाइवे पर आवागमन बार-बार बाधित होता था। इसी तरह कोसमबुड़ा मार्ग पर संकीर्ण पुल होने के कारण भी लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। अब नए पुलों के निर्माण से हजारों लोगों को निर्बाध यातायात सुविधा मिलेगी।

विधायक रोहित साहू का बयान

इस स्वीकृति पर खुशी जाहिर करते हुए विधायक रोहित साहू ने कहा –
“यह राजिम विधानसभा क्षेत्र के विकास के प्रति हमारे संकल्पों का प्रतिबिंब है। जो काम वर्षों से अधूरे पड़े थे, उन्हें पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है। हमारी सरकार ने करोड़ों रुपये की सौगात देकर क्षेत्र को विकास की नई दिशा दी है।”

उन्होंने आगे प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और वित्त मंत्री ओपी चौधरी का आभार जताया। साथ ही कहा कि यह पुल आने वाली पीढ़ियों को विकास की नई राह दिखाएगा।

क्षेत्रवासियों के लिए ऐतिहासिक फैसला

इन दोनों पुलों के निर्माण से राजिम, महासमुंद, फिंगेश्वर, छुरा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों लोग लाभान्वित होंगे। यह फैसला राजिम विधानसभा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक सौगात साबित होगा।

Loading

error: Content is protected !!