September 8, 2025

जनहित और स्वास्थ्य मुद्दों पर चर्चा के साथ छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन की जिला बैठक संपन्न

1 min read
Spread the love

जिला संवाददाता-ओंकार शर्मा

स्थान -गरियाबंद, छत्तीसगढ़

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन की गरियाबंद जिला इकाई की महत्वपूर्ण बैठक आज विश्राम गृह में संपन्न हुई। इस बैठक में संगठन के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य जनहित और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करना एवं आगामी कार्य योजनाओं की रूपरेखा तय करना रहा।

बैठक में क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पेयजल एवं अन्य जनसरोकार से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए, जिला स्वास्थ्य अधिकारी यू.एस. नवरत्न से सौजन्य मुलाकात की गई। प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारी को आमजन की स्वास्थ्य समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर उन्होंने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

बैठक में तय किया गया कि आने वाले समय में मिडिया एसोसिएशन जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए जागरूकता अभियान, जन संवाद कार्यक्रम तथा स्वास्थ्य शिविर जैसे कार्यों को अंजाम देगा।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रहास निषाद, संभाग अध्यक्ष परमेश्वर राजपूत, मनोज कुमार गोस्वामी, सत्यनारायण विश्वकर्मा, मोती राम पटेल, किशन सिन्हा, लक्ष्मण कश्यप, भूपेंद्र सिन्हा, ओंकार शर्मा, के महिलांगे समेत कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

बैठक का समापन संगठन को मजबूत करने और जनहित में सक्रिय भूमिका निभाने के संकल्प के साथ किया गया।


Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!