December 13, 2025

स्वच्छ भारत की ओर एक कदम और” — स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय में चला ‘सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान 2025

1 min read
Spread the love

जिला संवाददाता-ओंकार शर्मा

जिला गरियाबंद छुरा, 2025 — स्वच्छता को लेकर सरकार और समाज मिलकर लगातार प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान 2025” के अंतर्गत छुरा के स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अभियान का उद्देश्य साफ़ तौर पर देशवासियों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करना तथा गंदगी से उत्पन्न होने वाली बीमारियों की रोकथाम करना है। कार्यक्रम में मिथलेश सिन्हा ने अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि “स्वच्छता ही सेवा है, और इस सेवा को पहले हमें खुद अपनाना है और फिर दूसरों को प्रेरित करना है।” उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लुकेश्वरी थानसिंह निषाद ने स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की बात कही। उन्होंने कहा, “हमें सप्ताहभर प्रतिदिन कचरे को सुखा और गीले कचरे के रूप में अलग-अलग इकट्ठा कर उसका उचित निपटान करना चाहिए। घर, गली, मोहल्ला और शहर को साफ रखना हमारा कर्तव्य है।”

उन्होंने आगे कहा कि डेंगू, मलेरिया जैसी मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के लिए पानी जमा न होने देना और नियमित सफाई जरूरी है। व्यक्तिगत स्वच्छता जैसे हाथ धोना, साफ पानी पीना और शौचालय का उपयोग जैसे व्यवहार को अपनाने की भी अपील की।

विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भवानी शंकर सेन ने छात्रों से नियमित रूप से हाथ धोने, नाखून काटने, साफ-सुथरा भोजन करने और घर के आसपास सफाई बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि “स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जीवन जीने की स्वस्थ आदत है।”

समाजसेवी शीतल ध्रुव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “हमें अपने वार्ड, मोहल्ला, गांव, विद्यालय, प्रदेश एवं देश को स्वच्छ रखना चाहिए, क्योंकि स्वच्छता से ही अच्छा स्वास्थ्य मिलता है और स्वास्थ्य ही मनुष्य का पहला सुख है।”

इस अवसर पर सभापति रजनी लहरे, गरिमा ध्रुव, निखिल साहू, समिति सदस्य इमरान मेमन, लीना दुबे, पीआईयू विष्णु निर्मकलर, प्राचार्य एन.सी. साहू, विनोद देवांगन, कैलाश पटेल, केशव साहू, परागा ध्रुव, आरती बंजारे, मनीषा सहित कई गणमान्य नागरिक, शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम ने बच्चों और नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता का बीजारोपण किया और सभी को अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने की प्रेरणा दी।

Loading

error: Content is protected !!