September 8, 2025

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) संविदा कर्मियों की मांगों को मिल रहा जनसमर्थन

1 min read
Spread the love

दिनांक: 13 जुलाई 2025
स्थान: रायगढ़, छत्तीसगढ़

मोदी की गारंटी में संविदा कर्मियों के नियमितीकरण का वादा
विधायक-सांसद दे रहे मुख्यमंत्री के नाम अनुशंसा पत्र-

सांसद विजय बघेल
विधायक भोलाराम साहू
विधायक देवेंद्र यादव
विधायक राजेश अग्रवाल

छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के बैनर तले 10 जुलाई 2025 से प्रदेश के संविदा स्वास्थ्य कर्मी लगातार आंदोलनरत हैं। कर्मचारियों की माँग है कि पिछले 20 वर्षों से नियमितीकरण, ग्रेड पे, मेडिकल अवकाश, अनुकम्पा नियुक्ति तथा सामाजिक सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहते हुए वे प्रदेश के सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में निरंतर सेवाएं दे रहे हैं।

मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, एएनएम, प्रबंधक, अस्पताल प्रभारी एवं अन्य मैनेजमेंट कैडर के कर्मियों के भरोसे छत्तीसगढ़ की समस्त स्वास्थ्य व्यवस्था संचालित हो रही है। इन्हीं कर्मियों की मेहनत के चलते राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य सेवाओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर पाया है।

जनता का भी कहना है कि NHM संविदा कर्मचारियों की मांगों को सरकार को तत्काल पूरा करना चाहिए तथा मोदी जी की ‘गारंटी’ के अनुरूप इन्हें नियमित किया जाना चाहिए।

आंदोलन का क्रमवार कार्यक्रम:

10 एवं 11 जुलाई को सभी विधायक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं।

12 जुलाई से काली पट्टी पहन कर कर रहें अस्पताल में ड्यूटी संकेतिक आंदोलन

16 जुलाई को जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन कर कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

17 जुलाई को रायपुर में विशाल रैली कर विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

आंदोलन का प्रभाव:-

मानसून सीजन में सर्दी-खांसी, जलजनित रोग, संस्थागत प्रसव, मलेरिया, टीबी, आपातकालीन सेवाएं जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो सकती हैं।

प्रमुख वक्तव्यों में:-

प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित मिरी ने कहा –

“यह आंदोलन सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए है ताकि वर्षों से लंबित मांगों का स्थायी समाधान निकाला जा सके।”

प्रदेश प्रवक्ता पूरन दास ने कहा –

“यदि शीघ्र हमारी मांगों पर सकारात्मक निराकरण नहीं हुआ, तो यह आंदोलन अनिश्चितकालीन प्रदेश स्तरीय हड़ताल में परिवर्तित होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।”

आज से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में NHM कर्मियों का मुद्दा गरमाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!