July 9, 2025

“राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित हुए सरिया के तीन स्काउट विद्यार्थी, जिला स्तरीय समारोह में मिली प्रशंसा”

1 min read
Spread the love

सरिया के शिवम, नितिश और केदार को स्काउटिंग में राज्यपाल सम्मान

जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ 07जुलाई 2025 सरिया :– भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ की जिला इकाई सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा 7 जुलाई को जिला स्तर पर एक पेड़ माँ के नाम पर आयोजित वृहद वृक्षारोपण सह सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परम सम्माननीय जिलाधीश संजय कन्नौज, विशिष्ट अतिथि परम सम्माननीय पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के कर कमलों से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरिया के तीन विद्यार्थियों को स्काउट में बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।


वरिष्ठ व्याख्याता एवं स्काउट प्रभारी समय लाल काठे के मार्गदर्शन में कक्षा 12वीं के तीन विद्यार्थी शिवम दुबे, नितिश साव,केदार प्रधान ने माध्यमिक खंड से ही स्काउटिंग गतिविधियों में सतत लगे रहे इस हेतु उन्हें राज्यपाल महामहिम रमन डेका से हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ।


इन विद्यार्थियों को विद्यालय के प्राचार्य इ तिर्की वरिष्ठ व्याख्याता सी सोरेंग, एन एस एस अधिकारी उदय सिंह मालाकार, ममता कर,निरंजन चौधरी,सुदर्शन पटेल, रवि शंकर राठौर, बरखा जायसवाल,अर्चना राजभानु, जाजल सिदार, भुनेश्वर तंवर, धनेश्वरी कँवर, डी के बारिक, रमेश डनसेना किशन चौधरी, महावीर ध्रुव, सुंदरलाल सिदार, चंद्रशेखर साहा, ज्योति पटेल इत्यादि सभी शिक्षक गण, शाला विकास समिति के अध्यक्ष मनोहर गुरु एवं सभी सदस्यों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बहुत-बहुत बधाई प्रदान किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!