December 13, 2025

गरियाबंद में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक लाख लोगों ने किया योगाभ्यास, मंत्री टंकराम वर्मा और विधायक रोहित साहू ने लिया हिस्सा

1 min read
Spread the love


जिला संवाददाता- : ओंकार शर्मा
स्थान: गरियाबंद, छत्तीसगढ़

गरियाबंद जिले में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। जिले भर के सभी विकासखंडों में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रमों में एक लाख से अधिक लोगों ने एक साथ योग किया, जो जिले के लिए एक नया कीर्तिमान साबित हुआ।

जिला मुख्यालय स्थित इंडोर स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, गरियाबंद विधायक रोहित साहू, कलेक्टर बी.एस. उइके, एसपी निखिल राखेचा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। योगाभ्यास के दौरान पूरे परिसर में अनुशासन और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला।

इस अवसर पर मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा,
“योग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है। यह स्वस्थ भारत की नींव है और हमें इसे अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।”

वहीं विधायक रोहित साहू ने अपने संबोधन में कहा,
“योग आज केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि जीवन की ज़रूरत बन चुका है। हर वर्ग और हर आयु वर्ग के लोगों को इसे अपनाना चाहिए।”

जिले के सभी विकासखंडों, शैक्षणिक संस्थानों, पंचायत भवनों और सार्वजनिक स्थलों पर भी योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित किए गए। हर उम्र के लोग इसमें शामिल होकर योग के महत्व को अनुभव कर सके।

इस कार्यक्रम के माध्यम से गरियाबंद ने यह संदेश दिया कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है जो मानसिक और आत्मिक शांति का मार्ग प्रशस्त करती है।


Loading

error: Content is protected !!