शराब ने छीनी इंसानियत: नशे में दोस्त बना हैवान, कुल्हाड़ी से की निर्मम हत्या, गांव में फांसी की मांग
1 min read
रिपोर्टर: ओंकार शर्मा | स्थान: छुरा, छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के छुरा थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। ग्राम पंचायत कंनेसर में दो घनिष्ठ मित्रों के बीच शराब के नशे में हुआ मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। बात इतनी बढ़ी कि एक ने दूसरे की निर्मम हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि पेग (शराब का घूंट) बनाने में हुई मामूली देरी को लेकर मानसिंह खिलारे नामक युवक ने अपने ही मित्र मिलाप ध्रुव (उम्र 54 वर्ष) पर कुल्हाड़ी (टंगिया) से ताबड़तोड़ वार कर दिए। मिलाप ध्रुव ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच थे और सामाजिक रूप से एक सम्मानित व्यक्तित्व माने जाते थे।
हत्या के बाद आरोपी ने खून से सने शव को घर के बाहर फेंक दिया और उसी स्थान पर बैठकर शराब की बची हुई बोतल खत्म कर दी। यह वीभत्स दृश्य देखकर ग्रामीणों में आक्रोश की लहर दौड़ गई। घटना की सूचना मिलते ही छुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एफएसएल (फॉरेंसिक टीम) ने भी घटनास्थल का मुआयना कर हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी व शराब की बोतल को जब्त कर लिया।
ग्रामीणों के अनुसार मृतक मिलाप ध्रुव गांव में बेहद लोकप्रिय और मिलनसार थे। उनकी इस नृशंस हत्या से पूरा गांव सदमे में है। गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी को फांसी देने की मांग करते हुए पुलिस को घेर लिया। भीड़ का गुस्सा इतना बढ़ गया कि पुलिस को आरोपी को सुरक्षित थाने ले जाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी।
फिलहाल आरोपी मानसिंह से पूछताछ जारी है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
यह घटना एक बार फिर समाज के सामने यह कड़वा सच उजागर करती है कि शराब का नशा कैसे इंसान को हैवान में तब्दील कर देता है, और कैसे नशे की एक चूक रिश्तों को खून से रंग देती है।