July 5, 2025

साल्हेओना हायर सेकेण्डरी स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

1 min read
Spread the love


सरिया/बरमकेला
पूरे प्रदेश में आज ”शाला प्रवेशोत्सव” मनाया जा रहा है‌.छत्तीसगढ़ में आज से नया शिक्षा सत्र का शुभारंभ किया जाएगा.

✅ साल्हेओना में मनाया गया प्रवेश उत्सव:-
बरमकेला विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साल्हेओना में मुख्य अतिथि संस्था के अध्यक्ष राधामोहन पाणिग्राही,अति विशिष्ट अतिथि संस्था के पूर्व अध्यक्ष वर्तमान में सांसद प्रतिनिधि चूड़ामणि पटेल, विशिष्ट अतिथि स्थानीय ग्राम पंचायत साल्हेओना के सरपंच प्रतिनिधि शौकीलाल सहिस,उप सरपंच प्रदीप पटेल के उपस्थिति में शाला प्रवेशोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

✅ शिक्षा ज्ञान से जीवन की हर लक्ष्य को प्राप्त करें:राधामोहन पाणिग्राही:-
मुख्य अतिथि राधामोहन पाणिग्राही ने बच्चों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न सुधारों और योजनाओं के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि हर बच्चे को गुणवत्ता युक्त शिक्षा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है.
श्री पाणिग्राही ने बच्चों से कहा कि खूब पढ़ो और खूब बढ़ो और स्कूल के माध्यम से शिक्षा ज्ञान प्राप्त कर अपने जीवन की हर लक्ष्य को प्राप्त करेंगे जिसकी कल्पना हमारे माता-पिता करते हैं.

✅ नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का किया गया सम्मान:-
मौके पर नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को अतिथियों के द्वारा तिलक लगाकर,पुष्प वर्षा कर,मिष्ठान खिलाकर तथा पाठ्य पुस्तक वितरण करके प्रोत्साहित किया गया.इस दौरान नवप्रवेशी छात्र-छात्राएं प्रफुल्लित, हर्षित नजर आ रहे थे.नवप्रवेशी समस्त छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से उपहार स्वरूप एक-एक कलम भेंट किया गया.

✅ इनकी रही उपस्थिति:-
संस्था के प्रभारी प्राचार्य धर्मपाल पटेल,व्याख्याता गण-आशीष पाणिग्राही,अवधराम बेहरा, श्रीमती हीना सिदार,विक्रमसिंह राजपूत,सुश्री सरिता नामदेव,लिपीक श्रीमती कुंती सिदार एवं पालक दुलोमणी एक्का मौजूद थे.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!