सारंगढ़ में 21 जून को होगा रेडक्रॉस समिति की सामान्य बैठक
1 min read
सभापति के रिक्त पद की होगी पूर्ति
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 16 जून 2025/जिला पंचायत कार्यालय भवन सारंगढ़ में 21 जून को सुबह 11 बजे रेडक्रॉस समिति की सामान्य बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में सभापति (सदस्य प्रबंध समिति) हरिशंकर चौहान का अन्य जिला में स्थानांतरण होने के फलस्वरूप उनके रिक्त पद की पूर्ति, सदस्य का चयन रेडक्रॉस समिति के संरक्षक, वाइस संरक्षक और आजीवन सदस्य द्वारा आपसी सहमति से मनोनयन के बाद किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सह सचिव भारतीय रेडक्रॉस समिति जिला शाखा सारंगढ़ बिलाईगढ़ के द्वारा सभी , संरक्षक, वाइस संरक्षक और आजीवन सदस्यों को बैठक का सूचना पत्र भेजा गया है।