December 14, 2025

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 से कांग्रेस प्रत्याशी पवन अग्रवाल का जनसंपर्क तेज

1 min read
Spread the love

सारंगढ़ बिलाईगढ़ /त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी होने के बाद अब सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2, जिसे इस बार की सबसे हॉट सीट माना जा रहा है, वहां से कांग्रेस प्रत्याशी पवन कुमार अग्रवाल ने अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया है।

आज पवन अग्रवाल ने गोबरसिंहा, तोरेसिंहा, मुगलीपाली, पुरैना और गिरहुलपाली गांवों का दौरा कर घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और लोगों से वोट और आशीर्वाद मांगा। क्षेत्र की जनता ने भी उन पर भारी समर्थन और विश्वास जताते हुए उन्हें जीत का भरोसा दिलाया।

जनता से सीधा संवाद और विकास का संकल्प
जनसंपर्क के दौरान पवन अग्रवाल ने कहा, “मैं आपके क्षेत्र के विकास और आपकी मूलभूत सुविधाओं की बेहतरी के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो बेझिझक मुझसे संपर्क करें। मैं आपके साथ खड़ा रहूंगा।”

पवन अग्रवाल के जनसंपर्क अभियान को देखते हुए यह स्पष्ट हो रहा है कि वे पूरी ताकत से चुनाव मैदान में हैं। अब देखना यह होगा कि जनता उनके वादों और विकास की योजनाओं पर कितना भरोसा जताती है और क्या वे इस हॉट सीट पर जीत का परचम लहराने में सफल होंगे।

Loading

error: Content is protected !!