December 14, 2025

एक ईवीएम में अध्यक्ष और पार्षद के लिए 11 फरवरी को मतदान करेंगे मतदाता

1 min read
Spread the love

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 7 फरवरी 2025/नगरपालिका आम निर्वाचन में जिले के नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए 11 फरवरी 2025 को मतदान होगा। जिले के मतदाता एक ही ईवीएम मशीन में दो पद के लिए मतदान करेंगे। मतदान के बाद बीप की आवाज के साथ मशीन की लाइट जलेगी। जिले में विभिन्न स्थानों में मतदान प्रचार दल द्वारा मतदाता को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

बहुपदीय ईवीएम

नगरपालिका आम निर्वाचन के लिए बहुपदीय ईवीएम मशीन का उपयोग किया जाएगा। इसमें ईवीएम को दो भागों में रिजल्ट 1 और रिजल्ट 2 के आधार पर बांटा गया है। इसमें 16 बटन है जिसमें से पहले बटन में महापौर या अध्यक्ष का पदनाम आरक्षित किया गया है। उसके बाद क्रमशः 4 अभ्यर्थियों के नाम और नोटा को शामिल किया गया है। इसी प्रकार 7 नंबर का बटन पार्षद पद नाम के लिए आरक्षित किया गया है, जिसमें बटन 8 से 14 तक प्रत्याशी और 15वा बटन नोटा के लिए निश्चित है। अंतिम 16वा अंतिम बटन अंडर वोट, नो वोट (इंड) है। अध्यक्ष, महापौर और पार्षद पद के उम्मीदवार अधिक होने की स्थिति में एक से अधिक ईवीएम का आवश्यकता अनुसार उपयोग किया जाएगा।

Loading

error: Content is protected !!