ग्राम पंचायत कौन्दकेरा में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: ढाई एकड़ शासकीय भूमि अतिक्रमण से मुक्त
1 min read
जिला संवाददाता-ओंकार शर्मा।
गरियाबंद, राजिम – ग्राम पंचायत कौन्दकेरा में लंबे समय से शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। तहसीलदार अजय कुमार चंद्रवंशी के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस बल और जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमित ढाई एकड़ शासकीय भूमि को मुक्त कराया।

यह कार्रवाई ग्राम पंचायत के आश्रित गांव कोलिहाटाढ़ में की गई, जहां गांव से बाहर निवास कर रही महिला पेमिन बाई गोड़ द्वारा खसरा नंबर 3217 एवं 3237 की लगभग ढाई एकड़ जमीन पर कब्जा किया गया था। ग्राम पंचायत द्वारा कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद कब्जा नहीं हटाया गया था।
अंततः प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाया और भूमि को ग्राम पंचायत के सुपुर्द कर दिया। साथ ही उक्त भूमि की सुरक्षा हेतु सीमेंट के खंभे और तार घेरा लगाकर उसे सुरक्षित किया गया।

ग्राम पंचायत की महिला सरपंच राधिका यादव ने इस कार्रवाई को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि अब पंचायत की शासकीय भूमि सुरक्षित है और इसका उपयोग जनहित में किया जाएगा।