अपेक्स बैंक में 9.91 करोड़ का घोटाला पूर्व शाखा प्रबंधक समेत तीन गिरफ्तार
1 min read
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 21मई2025। बरमकेला स्थित छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी (अपेक्स) बैंक शाखा में 9.91 करोड़ रुपये के गबन का बड़ा मामला उजागर हुआ है। इस आर्थिक अनियमितता में बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक डी. आर. वाघमारे सहित तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है।
जांच में सामने आया कि अप्रैल से नवंबर 2024 के बीच बैंक के कर्मचारियों ने 17 सहकारी समितियों के 887 किसानों के खातों का दुरुपयोग करते हुए फर्जी ऋण वितरण, बिना वाउचर नकद निकासी और खातों में हेराफेरी की। इस दौरान करीब 9.91 करोड़ रुपये का गबन किया गया।
बैंक की आंतरिक जांच और प्रबंधन की शिकायत पर बरमकेला पुलिस ने तत्कालीन शाखा प्रबंधक डी.आर. वाघमारे को रायपुर से गिरफ्तार किया।