श्रमजीवी पत्रकार संघ के द्वारा शीतल पियाऊ घर का जिला कलेक्टर एवं एसपी ने किया शुभारंभ
1 min read
भीषण गर्मी में रागिरो और यात्रियों की प्यास बुझाने एक बड़ा धर्म – कलेक्टर डॉ कन्नौजे
पत्रकारों की सराहनीय पहल, सामाजिक पुलिसिंग सेवा से ज़ुड़ने का अवसर – एसपी अंजनेय
सामाजिक कार्यों में भी पत्रकारों की अहम भागीदारी का प्रयास – गोल्डी नायक जिलाध्यक्ष
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला श्रमजीव पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय अरविंद अवस्थी जी के मार्गदर्शन में जिला अध्यक्ष गोल्डी नायक व संघ के पदाधिकारीयो के साथ भीषण गर्मी को देखते हुए बस स्टैंड परिसर में शीतल पियाऊ घर का शुभारंभ किया गया। जिसका विधि विधान से शुभारंभ जिले के संवेदनशील कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे एवं जिला पुलिस कप्तान आंजनेय वार्ष्णेय एवं वरिष्ठ पत्रकार अब्बास अली सैफी प्रदेश उपाध्यक्ष जी के कर कमलो से संपन्न हुआ।
सारंगढ़ के हृदय स्थल बस स्टैंड परिसर के मुख्य द्वार पुलिस चौकी के बाहर जिला अध्यक्ष गोल्डी नायक, यशवंत सिंह ठाकुर संभागीय सचिव, सारंगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष गोपेश रंजन द्विवेदी, कबीरदास मानिकपुरी बरमकेला ब्लाक अध्यक्ष, सहदेव सिदार बिलाईगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष, धर्मेंद्र साहू भटगांव, राहुल पांडे सरसीवा, शैलेंद्र देवांगन बिलाईगढ़ तहसील अध्यक्षों के अगुवाई में जिले के कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे जी एवं एसपी आंजनेय जी का गुलदस्ता और पुष्प हार भेंट कर आत्मीय अभिवादन किया गया। कलेक्टर डॉ कन्नौजे एवं एसपी जी ने विधि विधान से पूजा अर्चना की, महाराज गोपेश द्विवेदी जी ने मंत्र उच्चारण किया और लाल रिबन काटकर शीतल पियाऊ घर का शुभारंभ किया गया। वही करैक्टर जी ने पत्रकार गोपेश द्विवेदी को मटके से शीतल जल पिलाया। जिला अध्यक्ष के साथ सभी पत्रकार साथियों ने जिला कलेक्टर एवं एसपी साहब को स्मृति चिन्ह भेंट की। माननीय कलेक्टर एवं एसपी जी के साथ पत्रकारों ने चर्चा की और पत्रकारिता की नजर से सारंगढ़ बस स्टैंड परिसर की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया जो कि पत्रकारों का हमेशा कार्य रहा है। जिले के अधिकारियों ने थोड़ा मुस्कुराए मगर जिला कलेक्टर ने परिसर में घूम कर निरीक्षण किया और पत्रकारों को उचित पहल करने आश्वासित किया।
उक्त अवसर पर जिला कलेक्टर ने सर्व समाज को संदेश देते हुए कहा की भीषण गर्मी में और बस स्टैंड परिसर जहां राहगीरों ग्रामीण यात्रियों का बड़ी संख्या में आना-जाना लगा रहता है उनके लिए शीतल जल की व्यवस्था करना एक सराहनीय और सामाजिक कार्य है। श्रमजीवीं पत्रकार संघ के इस कार्य से अन्य संगठन व समुदाय या वर्गों को सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा भी मिलेगी। आप सभी पत्रकार शासन प्रशासन और समाज के कार्यों का दर्पण है। एक बड़ी सूचना तंत्र है पत्रकारिता के साथ सामाजिक कार्य की दिशा में आपकी पहल समाज को नया संदेश देगी।
जिला पुलिस कप्तान आंजनेय जी ने कहा कि इस तरफ के कार्यों के माध्यम से सामाजिक पुलिसिंग सेवा में हमें जूड़ने का अवसर मिला। आपकी पहल और कार्य सराहनीय है।
प्रदेश उपाध्यक्ष अब्बास अली सैफी ने कहा कि इसके पूर्व श्रमजीवीं पत्रकार संघ में स्वच्छता की ओर कदम बढ़ाया, बरमकेला में स्वास्थ्य शिविर लगाया, आज पियाऊ घर का शुभारंभ किया और आने वाले समय में पत्रकार और जनहित में बड़ा आयोजन हम सब मिलकर करेंगे। आप सभी का सहयोग आशीर्वाद साथ रहे।
जिले के अध्यक्ष गोल्डी नायक संपादक ने कहा कि पत्रकारिता के इस कठिन डगर में इस तरह के सामाजिक कार्य शासन प्रशासन सामाजिक क्षेत्र में एक अलग और नया संदेश देंगे। हमारी ऐसी पहल से अन्य वर्ग, संगठन और समाज सेवा की चाह रखने वाले इस दिशा पर उल्लेखनीय कार्य करेंगे। आज बड़ी संख्या में खराब मौसम के बाद शताधीक पत्रकार साथियों की उपस्थिति इस कार्यक्रम की सफलता को बयां करती है। उक्त कार्यक्रम के बाद रानी सागर साहू धर्मशाला में पत्रकारों की बैठक संपन्न हुई जहां आगामी कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई और सभी ब्लॉक अध्यक्षों को संघ का प्रेस कार्ड बांटा गया जहां जिला अध्यक्ष ने अपने-अपने ब्लॉक में बैठा किया कार्यक्रम आयोजित कर पत्रकार साथियों को उक्त कार्ड वितरण करने का निर्देश दिया।
जिला के महासचिव रामकुमार थूरिया उपाध्यक्ष राजमणि केसरवानी केज़ार अली कोषाध्यक्ष ने आगंतुक जिला कलेक्टर एवं पुलिस कप्तान, पत्रकार साथियों और गणमान्य जनों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
उक्त अवसर पर जिले भर के पत्रकार साथी बड़ी संख्या में शामिल रहे। उक्ताशय की जानकारी पत्रकार धीरज बरेठ, मणि शंकर जायसवाल, दिलीप टंडन और अरुण निषाद ने दी।